कन्नौज:राशन न मिलने पर युवक ने तहसील परिसर की टंकी पर चढ़कर जताया रोष

तिर्वा कन्नौज

अधिकारियों के समझाने के बाद उतरा नीचे

कन्नौज तिर्वा तहसील परिसर में एक युवक राशन ना मिलने की वजह से टंकी पर चढ़ गया l राशन न मिलने से नाराज नाराज कोतवाली तिर्वा के बहादुरपुर गांव का रहने वाला प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पी फिल्म शोले के वीरू की तर्ज पर तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ कर जोर जोर से चिल्लाने लगा l कोटेदार ने उसे राशन नही दिया और भगा दिया । युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देख तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए l बिना देर किए एसडीएम जयकरण तहसीलदार अनिल सरोज एवं कोतवाल शैलेश मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुँचे l युवक को नीचे उतरने के लिए उसकी मान मनोबल शुरू कर दी l लेकिन प्रेम प्रकाश एक ही रट लगाए था l कि प्रशासन उसे राशन दिलवाए और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करें l अन्यथा वह कूदकर जान दे देगा l युवक को बार-बार टंकी की रेलिंग से लटकता देख प्रशासन व मौजूद भीड़ की सांसे थमती नजर आ रही थी। करीब 1 घंटे के बाद आखिरकार प्रशासन युवक को मनाने में सफल हो गया। टंकी से नीचे उतरते ही प्रेमप्रकाश को पुलिस ने उसे दबोच लिया। तहसीलदारअनिल सरोज ने बताया कि युवक के परिजनों से बात करने पर जानकारी मिली कि कोटेदार द्वारा परिजनों को राशन दिया गया था l फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है । दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एंटी रोमियो टीम ने चलाया अभियान महिलाओं किशोरियों को किया जागरूक

Wed Jun 30 , 2021
हसेरन एंटी रोमियो टीम ने चलाया अभियान महिलाओं किशोरियों को किया जागरूक हसेरन कस्बे में एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर जागरूक किया गया l महिलाओं किशोरियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में अवगत कराया गया l नारी सुरक्षा नारी सम्मान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया l […]

You May Like

advertisement