कन्नौज:बेटी को न्याय दिलाने के लिए सरकार से की सीबीआई जांच की मांग

अवनीश कुमार तिवारी

संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी


लोधी सेना के कानपुर मंडल अध्यक्ष लोधी अवनीश राजपूत एडवोकेट हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के जिला अध्यक्ष कन्नौज ने जनपद हमीरपुर राठ में बहन दीपा के साथ में दरिंदों द्वारा बेरहमी से खींच कर व उनकी चाची को कोई भी जबरन डीजे पर नचाये जाने का प्रयास किया और जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां दी क्योंकि मामला गांव की प्रधानी का था वहां कुछ लोग प्रधानी का चुनाव जीतकर जीत की खुशी का जश्न मना रहे थे करो ना कॉल मैं जीते हुए प्रत्याशियों को कोई भी पुलिस प्रशासन व वर्तमान समय में कोविड 19 के नियमो का भी जरा सा भी ख्याल ना रखा इसके पश्चात ही दीपा ने वहां के पुलिस विभाग में एक तहरीर दी जिसमें उन्होंने अपने ऊपर जो भी कृत्य हुए सब लिखे लेकिन वहां की पुलिस ने भी कठोर कार्यवाही न करते हुए प्रार्थना पत्र को दबा दिया और दबंगों के हौसले और अधिक बढ़ने लगे इससे बहन दीपा के दिमाग में नेगेटिव सोच का विचरण हुआ मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त व प्रताड़ित होकर उसने स्वयं को मौत के घाट उतार लिया ऐसी स्थिति में मैं सरकार से मांग करता हूं कि बहन दीपा के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाए व लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर भी कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए ऐसी माननीय मुख्यमंत्री योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार से व केंद्र सरकार माननीय मोदी जी से सीबीआई की जांच की मांग करते हैं !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी आज़मगढ़:उप श्रमायुक्त ( मंडल आजमगढ़) की सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य में किया विदाई सम्मान समारोह

Wed Jun 30 , 2021
आजमगढ़|रोशनलाल (उप श्रमायुक्त) की सेवानिवृत्त के उपलक्ष में सम्मान समारोह एवं विदाई कार्यक्रम का श्रम परिवार की ओर से आयोजन किया गया ।श्री रोशनलाल (उप श्रमायुक्त) से जब उनके सेवानिवृत्त के बारे में पूछा गया कि आपका श्रम विभाग आजमगढ़ के मंडल का कार्य करने का अनुभव कैसा रहा है? […]

You May Like

advertisement