यूपी आज़मगढ़:आजमगढ़ जि,पँ,अध्यक्ष चुनाव को लेकर जिलाधिकारी हुए सख्त, 3 जुलाई को समय सीमा की निर्धारित


विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आजमगढ़ मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत का निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 26 जून 2021 को नामांकन पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच का दिनाक 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी से नाम वापसी दिनाक 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक तथा दिनाक 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक मतदान एवं उसी दिन अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त सभी कार्यक्रम जिला पंचायत के नेहरू हाल सभाकक्ष में सम्पन्न होगा।
उन्होने कहा कि अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 03 जुलाई 2021 को मतदान के दिन मतदाताओं के पहचान के लिए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मो0न0- 9454464585 अभिमन्यु कुमार सिंह तथा अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत आजमगढ़, मो0न0-9415053385, की ड्यूटी लगायी गयी है। तथा आदेशित किया गया है कि वे मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक मतदान स्थल नेहरू हाल सभाकक्ष, जिला पंचायत आजमगढ़ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी आज़मगढ़:आजमगढ़ उद्योग व्यापार को लेकर उपायुक्त प्रवीण कुमार मौर्य हुए सख्त, की नोटिस जारी

Thu Jul 1 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़उपायुक्त प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0प्र0 (उद्यमिता विकास अनुभाग-09), कानपुर द्वारा संचालित अनु0जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें उद्योगों में रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों […]

You May Like

advertisement