जालौन:स्वास्थ विभाग के छोटे कर्मचारियो ने लगाया शोषण का आरोप की गई शिकायत दिया जांच का अस्वासन

जलौन:

कदौरा / जालौन,कस्बे के स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ए एन एम ओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात बी सी पी एम गोविन्द शर्मा बी एच डब्लू रमन चौधरी बी पी एम शैलेन्द्र कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सभी उक्त कर्मचारी पक्षपात अभद्रता तथा निलंबित करवाने की धमकी और अन्य चीजों को लेकर आये दिन हम लोगो से अस्पताल परिसर में अभद्र भाषा का प्रयोग कर आर्थिक रूप से तंग करने का भेस्क प्रयास करते है जिससे आजिज आकर कोरोना काल मे अपनी ड्यूटी कर रहे निम्न श्रेडी के कर्मचारी इन सभी लोगो से तंग आ चुके है अधिकारियों से कई बार मौखिक शिकायत की गई लेकिन कोई भी हल नही निकला आज सभी ए एन एम कार्यकत्रियों ने सामूहिक शिकायती पत्र देते हुए जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ए एन एम उषा पांडेय , रेखा यादव , वशुद्धा देवी ,गीता देवी, दुर्गेश कुमारी, लौंग श्री, सुनीता वर्मा, सुलेखा, ललितेश , दीपिका, अनीता पाल, सुमित्रा, रजनी देवी आदि ने चिकित्सा अधीक्षक के सामने प्रस्तुत होकर अपने ऊपर हो रहे अमानवीय कृत्य को लेकर सीधी शिकायत की तथा जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे सबसे अधिक बोझ हमारे ऊपर है एसलिये यह लोग हम लोगो को मानसिक प्रताड़ना दे रहे है जिसकी जांच होनी चाहिए इस सम्बन्ध मे चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है ए एन एम के द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है जिनकी निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
🎤🎤 रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:जबरन खेत जोतने को मना करने पर दी गालियां

Thu Jul 1 , 2021
कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाडग़ांव निबासिनी ममता रानी गुप्ता पारस गुप्ता और बर्षा गुप्ता ने उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि हम लोगों का खेत मौजा पहाडग़ांव गाटा संख्या 840 रकवा 1.825 व मौजा कुइया गाटा संख्या 95 रकवा 0.470 व 90 रकवा 0.841 है जिसमें […]

You May Like

advertisement