उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने हाई कोर्ट से स्टे ख़ारिज करने की अपील की


सेवा सिंह
उत्तराखण्ड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जैन धर्मशाला, देहरादून में अयोजित की गई जिसमें सभी ने हाई कोर्ट से स्टे ख़ारिज करने हेतू सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया l
उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्तात्रियों द्वारा सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति संबंधी वाद मा. उच्चन्यालय में दायर किया गया है जिसका आजतक निर्णययार्थ प्रतिक्षित है लेकिन आंगनवाड़ी कार्यक्रत्रियां अधिवर्षता की आयु पूर्ण करने के करीब हैँ जो कि पदोंन्नति हेतू पूर्ण अहर्ता रखती हैँ किन्तु मा. उच्चन्यालय से अभी तक निर्णय न आने के कारण इन कार्यकत्रियों को पदोंन्नति से वँचित रहना पड़ेगा l अत: कर्मचारियों क़ी अधिवर्षता क़ी आयु को ध्यान में रखते हुए मा. मुख्य न्यायधीश, उच्च न्यायालय से अनुरोध है कि इस प्रकरण पर अतिशीघ्र सुनवाई किये जाने क़ी कार्यवाही करने क़ी कृपा करें ताकि वर्षो से सेवा कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों क़ी सेवनिवृति से पूर्व पदोंन्नति का लाभ मिल सकेगा l इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से हमारी आँगनवाड़ी कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है l
आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ति कोरोना के इस कठिन दौर में भी अपने प्राणो क़ी परवाह न करके घर घर जाकर अपने कार्यों को निष्ठां व ईमानदारी पूर्वक कर रहीं हैँ, आंगनवाड़ी से सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया का निस्तारण नहीं जो पाया है जिसका निस्तारण अति शीघ्र किया जाना जरुरी है l
मीटिंग में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री, सुनीता भट्ट, कुसुम सेमवाल, राजमती नेगी, सुधा शर्मा, राखी गुप्ता, मधु पुंडीर, लक्ष्मी टम्टा आदि आंगनवाड़ी कार्यक्रत्रियां उपस्थित थी l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:संक्रमण के चलते लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्न

Thu Jul 1 , 2021
हसेरन हसेरन विकासखंड में प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांव में बने प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से खोले गए l संक्रमण के दौरान विद्यालय बंद किए गए थे l कोरोना संक्रमण की रफ्तार उस समय अधिक थी l सरकार द्वारा विद्यालय बंद करने की अनुमति दी गई थी l संक्रमण के […]

You May Like

advertisement