देश हित में लद्दाख से इण्डिया गेट तक पैदल यात्रा कर रहे सैनिक राकेश एवं क्रिकेट खिलाड़ी सपना चौहान कुरुक्षेत्र पहुंचे

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

देश की रक्षा एवं शांति के लिए लद्दाख से रवाना हुए सैनिक राकेश एवं क्रिकेट खिलाड़ी सपना चौहान का कुरुक्षेत्र खादी ग्रामोद्योग संघ में हुआ सम्मान।
लद्दाख से इण्डिया गेट तक पैदल यात्रा कर रहे युवाओं की पैदल यात्रा देश के शहीदों को समर्पित।

कुरुक्षेत्र, 2 जुलाई :- राष्ट्रभक्ति, निष्ठा एवं देश प्रेम की भावना भारतीय युवाओं में कूट कूट कर भरी हुई है। युवा पीढ़ी को हमेशा आगे आकर देश की सच्ची सेवा करनी चाहिए। यही संदेश लेकर करीब 12 दिन पहले लद्दाख से पैदल रवाना हुए युवा सैनिक राकेश चौहान एवं राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सपना चौहान कुरुक्षेत्र पहुंचे। इनका कुरुक्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में सचिव सतपाल सैनी एवं प्रबंधक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। सैनिक राकेश चौहान एवं खिलाड़ी सपना चौहान ने बताया कि वे लद्दाख से रवाना हुए थे और प्रतिदिन 45 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए इण्डिया गेट पहुंचेंगे और वहीं अपनी यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी यह यात्रा देश के शहीद सैनिकों को समर्पित की है। वे देश की रक्षा, शांति, आपसी प्रेम एवं मजबूती के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। ऐसा जज्बा हर युवा भारतीय का होना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों एवं पूर्व सैनिकों ने भी उनका स्वागत किया। प. राजेश कौशिक एवं अन्य ब्राह्मणों द्वारा सर्वकल्याण की भावना से राकेश चौहान व सपना चौहान से पूजा अर्चना करवाई गई। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में पूर्व वायुसेना एसोसिएशन हरियाणा के पवन सैनी, यूथ रेडक्रॉस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैनी, माउंटेनियर संदीप शर्मा, जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर मंजू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट के एम.डी. कैप्टन गुरमेल सिंह, विनोद कुमार इत्यादि शामिल थे।
लद्दाख से इण्डिया गेट तक देश के शहीदों को समर्पित पैदल यात्रा करने वाले सैनिक राकेश चौहान एवं खिलाड़ी सपना चौहान का स्वागत करते हुए खादी केन्द्र के सचिव सतपाल सैनी एवं अन्य। साथ ही खादी केन्द्र का अवलोकन करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा के नंद कॉलोनी नंबर दो के परिवार बार-बार बिजली कट वह कम वोल्टेज से परेशान एस.डी.ओ. को दिया ज्ञापन: मास्टर तरसेम कुमार

Fri Jul 2 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पिहोवा: 2 ,जुलाई :-पिहोवा की नंद कॉलोनी नंबर 2 वार्ड नंबर 6 के निवासी कई सालों से बिजली कटों से व वोल्टेज कम आने से परेशान है, इसके कारण बार-बार बिजली के कट लगना बिजली की सप्लाई मैं कम वोल्टेज आना […]

You May Like

advertisement