कन्नौज:टीबी मरीजों की हो रही जियो टैगिंग, दर्ज हो रहा लोकेशन दस जुलाई तक चलेगा जियो टैगिंग का अभियान


दस्तक अभियान के तहत खोजे जायेंगे क्षय रोगी
अभियान में लगे 19 स्वास्थ्य कर्मी, लगभग 1500 से अधिक क्षय रोगियों की हो चुकी टैगिंग

कन्नौज 6 जुलाई 2021|
देश को टीबी मुक्त करने के लिए शासन प्रशासन पूरे दमखम के साथ जुटा हुआ हैं। कोरोना काल में भी टीबी मरीजों की तलाश जारी रही थी। अब विभाग ने टीबी मरीजों की जियो टैंगिग शुरू कर दी है। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मी टीबी मरीजों के घर जाकर उनकी लोकेशन निक्षय पोर्टल पर दर्ज कर रहे हैं। जिले में कुल 5130 टीबी मरीजों का डाटा अपलोड होना हैं।अब तक लगभग 30 फीसदी से अधिक डाटा अपलोड कर दिया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जे.जे.राम ने बताया कि शासन स्तर से वर्ष 2019, 2020 तथा 2021 के निजी एवं सरकारी क्षेत्र के सभी क्षय रोगियों की जियो टैगिंग करते हुए उनका लोकेशन अपडेट करने का निर्देश प्राप्त हुआ। यह अभियान आगामी 10 जुलाई तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 3124 वर्ष 2020 में 1765 तथा वर्ष 2021में 241टीबी रोगी पंजीकृत हैं। जिसके क्रम में जियो टैगिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जियो टैगिंग से पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र या गांव में टीबी रोगियों की सघनता ज्यादा है। ताकि टीबी रोगी खोजी अभियान के दौरान उस क्षेत्र को विशेष फोकस किया जा सके।
जियो टैगिंग में जुटे 19 स्वास्थ्य कर्मी
क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक रंजीत सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों के जियो टैगिंग में 19 कर्मचारी लगाए गए हैं। इनमें 4 सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर,9सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर ( एसटीएस) तथा 5 टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक( टीबीएचवी) शामिल हैं।
उन्होंने ने बताया कि आज तक लगभग 1500 क्षय रोगियों की जियो टैगिंग हो चुकी है। सभी के लोकेशन निक्षय पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है। आगामी दस जुलाई तक सभी मरीजों का लोकेशन पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा।
रंजीत सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 12 से 25 जुलाई के बीच चलने बाले दस्तक अभियान के तहत क्षय रोगियों की खोज कर उनको स्वास्थ्य लाभ दिलाया जायेगा |

क्या है जियो टैगिंग
जियो-टैगिंग ऐसी भौगोलिक जानकारी है। जो फोटो-नक्शे और वीडियो के माध्यम से दर्शाई जाती है। इसका आक्षांशीय और देशांतरीय डाटा मरीज के सम्पर्क रहने में बहुत मददगार साबित होता है। इसमें अन्य जानकारियों में जगह का नाम और क्षेत्र ही नहीं बल्कि समुद्र तल से उसकी ऊंचाई, किसी स्थान से उसकी दूरी भी शामिल होती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियमानुसार निस्तारण कराने के संबंध में चर्चा

Tue Jul 6 , 2021
दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संयुक्त सभागार जनपद न्यायालय कन्नौज में आयोजित की गई।प्रशांत कुमार त्रिवेदीआयोजित बैठक में जनपद न्यायाधीश विरजेंद्र कुमार सिंह, अपर जिला जज विश्वम्भर प्रसाद, सचिव नितिका राजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण […]

You May Like

advertisement