मध्य प्रदेश /रीवा /मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिये अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

मध्य प्रदेश /रीवा /मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिये अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा 21 जनवरी 2021. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी तथा 26 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री 25 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों में आवश्यक प्रबंध करने के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री जी ग्राम पहड़िया में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना का लोकार्पण करेंगे। पहड़िया में ही मुख्यमंत्री जी पोषण आहार निर्माण के लिये बनाये गये टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इनके लिये कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। 
जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक रीवा कार्यक्रम स्थल में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी निभायेंगे। आयुक्त नगर निगम को मंच व्यवस्था, ग्रीन रूम, पंडाल, साउंड सिस्टम, जनरेटर, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल में शौचालय व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम द्वारा ही कार्यक्रम स्थल में अग्नि शमन की भी व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ मेडिकल टीम तथा एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में नगर निगम के सहयोग से मास्क वितरण, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। 
कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को कार्यक्रम स्थल में विद्युत तथा प्रकाश की व्यवस्था करने एवं बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यक्रम स्थल तक सड़क सुधार का कार्य करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मंच तथा ग्रीन रूम व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में बैरिकेटिंग एवं लोकार्पण तथा शिलान्यास संबंधी संपूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को अतिथियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों को संकलित करने की जिम्मेदारी दी गई है। टेक होम राशन प्लांट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्लांट के निरीक्षण के दौरान संपूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। 

क्रमांक-275-275-तिवारी

स्कूल भवन की गुणवत्ता जांच के लिये दल गठित

रीवा 21 जनवरी 2021. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय हाईस्कूल पांती मिश्रान के भवन की गुणवत्ता की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति की गठन किया है। समिति में एसडीएम हनुमना एके सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस राजेन्द्र सिंह धुर्वे तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है। समिति को सात दिन में जांच कर भवन की गुणवत्ता के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। शासकीय हाईस्कूल पांती मिश्रान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पीआईयू द्वारा 2014 में भवन का निर्माण किया गया था। इस भवन के संबंध में 2017 में संयुक्त संचालक कार्यालय शिक्षा के सहायक संचालक एनडी द्विवेदी ने भवन को कक्षा संचालन योग्य न होने का प्रतिवेदन दिया था। 

क्रमांक-276-276-तिवारी

दिव्यांगजनों के उपकरण वितरण हेतु आज रायपुर कर्चुलियान में शिविर का आयोजन

रीवा 21 जनवरी 2021. जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा एलिम्को संस्था जबलपुर के सहयोग से जिले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज 22 जनवरी को रायपुर कर्चुलियान के हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक प्रंागण में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत क्षेत्र के चयनित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे। 

क्रमांक-277-277-शुक्ल

कृषक मित्र के लिए आवेदन आमंत्रित – 26 जनवरी को ग्राम सभा से होगा अनुमोदन

रीवा 21 जनवरी 2021.मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत नये सिरे से कृषक मित्र के चयन हेतु जारी नवीन दिशा निर्देशानुसार दो आबाद ग्राम के मध्य एक कृषक का चयन किया जायेगा । जो अपने कार्यक्षेत्र में कृषक एवं प्रसार तंत्र के बीच जीवन्त सबंध स्थापित करेगें तथा कृषि के साथ - साथ अन्य संबंधित विभागों एवं कृषकों के मध्य कडी का कार्य करेंगे तथा अधिक से अधिक कृषकों को तकनीकी संपन्न बनाएँगे । 
कृषक मित्र हेतु आवेदक को हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए और उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक होना चाहिए , उसे निर्धारित दो आबाद ग्राम में से एक ग्राम का निवासी होना चाहिए और वह स्वयं के नाम से भूमि पर कृषि कार्य करता हो । कृषक मित्र के चयन हेतु अधिक जानकारी के लिये संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है । 
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने ग्रामसभा में चर्चा के लिये कृषक मित्र चयन में 30 प्रतिशत महिला कृषकों को यथासंभव प्राथमिकता से जिले में कृषकों की वर्गवार एवं श्रेणीवार संख्या के अनुरूप समस्त वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि उन कृषकों का चयन कृषक मित्र के रूप में न किया जाय, जो इस कार्य को आजीविका का विकल्प मानकर कार्य करें बल्कि कृषि के लिये स्वप्रेरित कृषक को चयनित किया जायेगा । एक कृषक परिवार से एक से अधिक सदस्य को कृषक मित्र में चयनित नहीं किया जावे । चयनित कृषक किसी भी शासकीय/अद्र्धशासकीय/अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो । कृषक मित्र हाई स्कूल पास हो , इस योग्यता के अनुरूप यदि कृषक उपलब्ध नहीं होने पर, 8वीं कक्षा पास उन्नतशील कृषक का चयन किया जा सकता है जिसकी मौखिक एवं लिखने की सम्प्रेषण क्षमता हो । फार्म स्कूल अथवा अन्य "आत्मा' गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं बी.एस.सी. उत्तीर्ण कृषक के चयन को निर्णय सम्यक रूप में ध्यान किया जायेगा । कृषक मित्र का दोनों ग्रामों में किसी एक ग्राम का निवासी होना आवश्यक है । कृषक मित्र चयन हेतु प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक , जिनकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक हो एवं कृषक , ग्राम में ही निवास करते हों एवं स्वयं की कृषि भूमि हो । चयन के पश्चात कृषक मित्र से इस आशय का स्वप्रमाणित घोषणा - पत्र लिया जावे, कि वह किसी भी शासकीय/अद्र्धशासकीय/अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद की सेवाएं नहीं प्राप्त कर रहा । चयनित कृषक मित्र द्वारा भविष्य में शासकीय सेवक होने का दावा नहीं किया जाय , इस आशय का स्व प्रमाणित घोषणा - पत्र चयन पश्चात लिया जाये । उन्होंने निर्देशित किया है कि 26 जनवरी को विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर कृषक मित्र चयन के एजेण्डे को अनिवार्यत: शामिल करते हुए ग्रामसभा में चर्चा कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से 3 नामों का प्रस्ताव कराना सुनिश्चित करें। 

क्रमांक-278-278-शुक्ल

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान

रीवा 21 जनवरी 2021. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में कोरोना जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  कोरोना जागरूकता अभियान आयोजित किया गया साथ ही न्यायाधीशों द्वारा प्रत्येक न्यायालय कक्षों में जाकर भी निरीक्षण किया गया एवं न्यायालय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लावनिया ने कहा कि समस्त अधिवक्ताओं को अपने पक्षकारों से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ही मुलाकात करनी चाहिए और सेनेटाइजर या हैंडवास से हाथ को धोते रहें। उन्होने कहा कि वैक्सीन तो तैयार हो गयी है फिर भी वैक्सीन के लगने तक हमें सावधानी बरतनी आवश्यक है। अपर जिला न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह राठौड ने कहा कि न्यायालय परिसर में प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनकर ही प्रवेश करें। सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर चिकित्सक से संपर्क करें और न्यायालय परिसर में प्रवेश न करें। लोगों से मिलते वक्त आवश्यक दूरी अवश्य स्थापित करके चले ,ताकि न्यायालय परिसर में कोरोना बीमारी न फैले। उन्होेने कहा कि न्यायालय परिसर में पान तंबाकु गुटखा खाकर यहां-वहां न थूकें। क्योंकि इससे भी बीमारी फैलने का खतरा है। शासन की कोरोना गाईडलाईन का पालन करें। पालन न करने की दशा में दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। न्यायाधीश श्री विपिन कुमार लवानिया, श्री सुधीर सिंह राठौड़ एवं श्री महेन्द्र कुमार उइके के द्वारा प्रत्येक न्यायालयो के कक्ष में जाकर भी निरीक्षण किया गया एवं न्यायालय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपर एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह राठौड़, श्री महेन्द्र कुमार उइके सहित न्यायाधीश उपस्थित थे।

क्रमांक-279-279-मिश्रा
निरीक्षण टीम ने स्कूलों का किया निरीक्षण
प्रधानाध्यापक सहित कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित
रीवा 21 जनवरी 2021. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक शिक्षा, श्रीमती आरती सिंह जिला आई.टी. सेल के समन्वयक डॉ. बृजेन्द्र गौतम तथा सह समन्वयक डॉ. श्रीमती ममता शुक्ला ने विगत दिवस नईगढ़ी विकासखण्ड की शासकीय माध्यमिक शाला सेनुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रामकिशोर साकेत बिना किसी सूचना के 2 दिन से लगातार अनुपस्थित पाये गये। शिक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई।
निरीक्षण टीम द्वारा नईगढ़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षाएँ विधिवत संचालित पाई गई। निरीक्षणके दौरान 3 कर्मचारी श्री वीरेन्द्र सिंह सहायक ग्रेड-3, श्री सुरेन्द्र पाण्डेय सहायक शिक्षक एवं श्री गुलाब बंसल ( सी.ए.सी. ) बिना किसी सूचना के लगातार 02 दिवस से अनुपस्थित मिले। यहाँ प्राचार्य को बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के साथ – साथ प्रायोगिक कार्य करवाने और पियर्स ग्रुप बनवाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण टीम ने शासकीय हाई स्कूल डिहिया एवं शा.उ.मा.वि. शिवराजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहाँ कक्षाये विधिवत संचालित पायी गयी। स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम थी, प्राचार्यों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने, पियर्स ग्रुप बनाने और व्हॉटसाप आधारित मूल्यांकन करवाने तथा प्रायोगिक कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये गये। आई.टी. सेल के सदस्यों द्वारा विद्यालय में रेडयूज सलेवस की जानकारी दी गई तथा विमर्श पोर्टल के बारे में गाईड लाईन प्रदान की गई। प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों का विधिवत संचालन करें। परीक्षा परिणाम को दृष्टिगत रखते हुये कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करें। अनुपस्थित कर्मचारियो और शिक्षको के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है । क्रमांक-280-280-मिश्रा

सफलता की कहानी

जल ग्रहण मिशन की सहायता से सुरेश की फसल लहलहा उठी
रीवा 21 जनवरी 2021. सुरेश ने बताया कि जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम हर्रई गुजरान का चयन जल ग्रहण मिशन में किया गया तथा पानी रोकने की संरचनाओं परकुलेशनटैक एवं नाला निर्माण तथा तालाब का निर्माण कराया गया। इससे तालाब एवं नाले में जल स्तर में वृद्धि हुई। पानी की उपलब्धता के कारण 14.50 हेक्टयर क्षेत्र में आर्दता का प्रतिशत बढ़ गया। नाले मेंफरवरी माह में पानी उपलब्ध रहने लगा। जहां पूर्व में अक्टूबर माह में ही पानी सूख जाता था अब फरवरी माह में भी नाला लबालब भरा है। इसके साथ ही 12 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने लगी। सिंचाई की सुविधा मिलने से हम खेतों से रवि एवं खरीफ सत्र में बोनी करने लगे। सिंचाई सुविधा प्राप्त होने से प्रचुर मात्रा में फसल हुई जहां पूर्व में 10 से 15 Ïक्वटल फसल मिलती थी वहां अब 15 से 20 Ïक्वटल फसल प्राप्त होने लगी। सुरेश ने बताया कि इसके साथ ही राजेश एवं तारेन्द्र ने भी फसल लेना प्रारंभ कर दिया है। उन्हें भी प्रचुर मात्रा में अनाज मिलने लगा।
उन्होंने बताया कि जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत कुआं व बोरवेल को रिचार्ज करने से कुये में मार्च अप्रैल माह में पानी लबालब भरा रहता है। सुरेश ने बताया कि पर्याप्त फसल उत्पादन होने के कारण उनकी आमदनी भी बढ़ गई है। सिचाई सुविधा प्राप्त होने तथा फसल का अच्छा उत्पादन होने से आय में वृद्धि हुई है अब रोजगार की तलाश के लिये अपने परिवार को छोड़कर बाहर जाने की मजबूरी समाप्त हो गयी है।
क्रमांक-281-281-मिश्रा-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न हैं।

सफलता की कहानी

राजेश, श्यामलाल का ईट का व्यवसाय चल निकला
रीवा 21 जनवरी 2021. राजेश, श्यामलाल, तारेन्द्र एवं सुरेश ने मिलकर जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत समूह का गठन किया और आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की। जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम हर्रई गुजरान में जल ग्रहण का काम किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से समूह गठित किया गया। राजेश ने बताया कि हमने मिलकर ईट भट्टा स्थापित किया और निर्माण सामग्री के रूप में ईट का व्यवसाय प्रारंभ किया। निर्माण का काम करने वाली एजेसियां हमारे ईट भट्टे में आई उन्होंने हमसे संपर्क किया। हमने मिलकर 25 हजार ईट बेची जिससे पहली बार 75 हजार रूपये की आय प्राप्त हुई। 75 हजार रूपये में से कुछ राशि हमने आपस में बांट ली और शेष राशि ईट भट्टे के व्यापार को बढ़ाने में लगा दी। राजेश ने बताया कि हमारा ईट का व्यवसाय चल निकला। हमें ईट बेचने से अच्छा लाभ मिलने लगा। हमारा जीवन यापन आराम से हो जाता है। राजेश, सुरेश ने जिला पंचायत रीवा को भी धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जल ग्रहण का काम होने से हमारे जीवन स्तर में सुधार आया है।
क्रमांक-282-282-मिश्रा
प्रदेश में इस वर्ष पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के
13 हजार 500 युवाओं को दिया जायेगा कौशल प्रशिक्षण
रीवा 21 जनवरी 2021. प्रदेश में इस वर्ष पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। योजना में 13 हजार 500 युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम के लिये पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने करीब 16 करोड़ 50 लाख रूपये का प्रावधान किया है। कोविड-19 के संक्रमण काल के कारण ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
क्रमांक-283-283-मिश्रा
कोविड-19 के उपचार दर रिशेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करें

रीवा 21 जनवरी 2021. स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश के सभी क्लीनिक और नर्सिंग होम को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित की गई दरों को रिसेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है। मरीजों और परिजनों द्वारा दरों की मांग करने पर उन्हें भी उपचार की दरें उपलब्ध कराई जाए।
उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा नवम्बर 2020 में कोविड-19 की निर्धारित उपचार दरों को क्लीनिक और नर्सिंग होम में रिसेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करने के संबंध में पारित आदेश के अनुक्रम में निर्देश जारी किए गये है। स्वास्थ्य संचालक श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश क्लीनिक्स इस्टाविलिशमेंट और नर्सिंग होम संबंधी (उपचार गृहों एवं रोगोंपचार संबंधी) रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन नियम-1997 की अनुसूची-2 के खण्ड (5) और 5(1)के प्रावधानों के तहत पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस मामले में यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्लीनिक एवं नर्सिंग होम जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड-19 की निर्धारित दरों की भेजी गई सूची में दर्शायी दरों से 40 प्रतिशत से अधिक प्राप्त नहीं कर सकेगें। उपचार की निर्धारित दरों से 40 प्रतिशत से अधिक राशि लिए जाने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसे जिला प्रशासन और उच्च न्यायालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए भी भेजा जाएगा।       

क्रमांक-284-284-मिश्रा
जीवन प्रमाण – पत्र 28 फरवरी तक जमा होंगे

रीवा 21 जनवरी 2021. कर्मचारी भविष्य निधि से पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि 28 फरवरी तक दी गई है। सहायक भविष्य  निधि आयुक्त ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी ईपीएस पेंशन धारकों कहा है कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक कर दी गई है एवं इसकी वैधता जारी होने की तिथि से एक वर्ष कर दी गई है। जिन पेंशनरों को जनवरी, 2020 के पश्चात पीपीओ जारी किया गया है अथवा जिन्होंने दिसम्बर 2019 या उसके बाद जीवन प्रमाण पत्र बनवाया है, उन्हें संबंधित माह में अगले वर्ष डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा।
   जिन पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण बनवाने की आवश्याकता है, वे अपने बैंक शाखा या निकटतम जन सेवा केन्द्र या निकटतम डाकघर पर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते है। डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र हेतु अपना मोबाईल, आधार कार्ड, पीपीओ संख्या एवं बैंक पासबुक अवश्य लेकर जाएं। डिजिटल जीवन प्रमाण सफल होने की स्थिति में किसी प्रकार का दस्तावेज कार्यालय में जमा कराना या प्रेषित करना अनिवार्य नहीं है।

क्रमांक-285-285-मिश्रा
सड़कों के लिये केन्द्र से अधिक से अधिक राशि लायेंगे
हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा

रीवा 21 जनवरी 2021.पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधकों से कहा प्रदेश हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता देवे। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे। प्रदेश में सड़क निर्माण के लिये केन्द्र से अधिक से अधिक राशि लायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में बेहतर सड़क निर्माण के पक्षधर है। बैठक में प्रत्येक संभागवार मुख्य प्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि अधिकारी सड़क निर्माण के लिये प्रपोजल बनाए ताकि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा।   

क्रमांक-286-286-मिश्रा
मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 जनवरी को करेंगे पंख अभियान का शुभारंभ
रीवा 21 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत पंख अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअल माध्यम से 435 आँगनवाड़ी और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण करने के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद भी करेंगे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पंख अभियान का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा , जागरूकता पोषण, की जानकारी और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना है। साथ ही ग्राम स्तर पर सामुदायिक पहल एवं जिम्मेदारी के साथ किशोरियों के विकास के लिये जागरूक करना है। अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा। इसके तहत डाटाबेस तैयार कर उनके विकास की मॉनीटरिंग की जायेगी। पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेगी।
क्रमांक-287-287-मिश्रा
सिरमौर में आयोजित दिव्यांग शिविर में 670 दिव्यांगजनों
को 778 सहायक उपकरण वितरित किये गये
रीवा 21 जनवरी 2021. जिला प्रशासन, एलिम्को, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, सामाजिक न्याय, डीडीआरसी के संयुक्त तत्वाधान में एलिम्को कंपनी के सहयोग से सिरमौर में दिव्यांग शिविर राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह एवं विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को आसान बनाने के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण का शिविर एक सराहनीय प्रयास है इससे वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में सक्षम हो सकेगे। विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम यंत्र व सहायक उपकरण प्रदाय करने का यह कार्य पुनीत कार्य है इस पुनीत कार्य के लिये उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि जो दिव्यांग वंचित रह गये हैं उन्हें भी अतिशीघ्र समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं अन्य सहयोगी विभागों को बधाई दी तथा कहा कि इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाये।
विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, स्मार्ट फोन, जैसे महंगे उपकरण/सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों का जीवन आसानी से गुजरने लगेगा। उन्होंने दिव्यांगजनों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। रेडक्रास सोसायटी रीवा के चेयरमैन डॉ. सज्जन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीन-दुखियों, बेसहारा व दिव्यांगजनों की सहायता के लिये रेडक्रास सोसायटी द्वारा अनेक कार्यक्रम व आयोजन किये जाते हैं। रेडक्रास का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि जिले में सेवा कार्य के शिविरों का आयोजन रेडक्रास के सहयोग से जारी रहेगा।
शिविर में मोटराइज्ड ट्राइसाइकल 123, ट्राइसाइकल 120, व्हील चेयर 102, वैशाखी 3, वाकिंग स्टिक 87, स्मार्ट फोन 47, स्मार्ट केन 1, एमएसआईडी किट 112, श्रवण यंत्र 64, सीपी चेयर 4, बेल स्लेट 2, एक सेलफोन, 21 डेजीबिल, 8 एडीएल किट सहित कुल 787 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये गये।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीलमणि अग्निहोत्री, सीईओ जनपद सुचिता सिंह, एलिम्को टीम के प्रभारी एवं रेडक्रास के एके खान, डीपी सिंह, डीडीआरसी एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// जबलपुर तीन बार में नहीं लगवाया टीका तो फिर लिस्ट से हट जाएगा नाम जबलपुर ।

Thu Jan 21 , 2021
मध्य प्रदेश// जबलपुर तीन बार में नहीं लगवाया टीका तो फिर लिस्ट से हट जाएगा नाम जबलपुर । ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 कोरोना टीकाकरण अभियान में एक अहम बदलाव किया गया है, जो स्वास्थ्य कर्मी लिस्ट में नाम और मैसेज आने के बाद भी टीका लगवाने नहीं […]

You May Like

advertisement