दिलीप कुमार का जाना बाॅलीवुड जगत के लिए बड़ी क्षति है : संजय भसीन


हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन होने पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट, नागेंद्र शर्मा, महाबीर गुड्डू तथा कर्मचारियों ने दुख प्रकट किया। दिलीप कुमार को श्रद्धाजंलि देते हुए संजय भसीन ने कहा कि दिलीप कुमार अभिनय की पाठशाला थे, जिन्हें देखकर अन्य अभिनेताओं को अभिनय करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि बाबुल, दीदार, आन, दाग, देवदास, आजाद, नया दौर, तराना, मधुमति, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, क्रांति, शक्ति, मशाल और सौदागर जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय की मिसाल पेश की है। अभिनय के दम पर दिलीप कुमार ने पद्म विभूषण आदि सबसे ज्यादा पुरुस्कार हासिल कर के खुद का नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज करा रखा है। संजय भसीन ने कहा कि दिलीप कुमार को उनके दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है। दुखद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे ट्रेजिडी किंग के नाम से भी जाना जाता है। दिलीप कुमार का जाना बाॅलीवुड जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस मौके पर रंगमंच के कलाकारों सहित हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, कार्यालय प्रमुख धर्मपाल गुगलानी, रंगशाला प्रबंधक मनीष डोगरा, ललित कला समन्वयक सीमा काम्बोज, जैकी शर्मा, देवीदत्त आदि ने भी दुख प्रकट किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र जयराम विद्यापीठ में हो रहा है सवा लाख पितृ गायत्री जप अनुष्ठान

Wed Jul 7 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 सर्वकल्याण की भावना से किया जा रहा है सवा लाख गायत्री मंत्र जप अनुष्ठान। कुरुक्षेत्र, 7 जुलाई : – देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में […]

You May Like

advertisement