आज़मगढ़:सत्ता का दुरुपयोग नहीं हुआ तो जहानागंज सहित जिले के कई ब्लॉकों से भाजपा का सुपाड़ा होगा साफ- राम दर्शन यादव

यशपाल सिंह

आजमगढ़ जिले के जहानागंज मे आज प्रमुख चुनाव का पर्चा दाखिल हुआ समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी वीनस चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ आज दिन में 12:00 बजे हो रही झमाझम बारिश में अपने समर्थकों के साथ जहानागंज कार्यालय में पर्चा दाखिल की वहीं भाजपा के प्रत्याशी रमेश कनौजिया भी अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किए ब्लाक में कुल 78 बीडीसी हैं जहानागंज मेंअनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित है समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीनस चौधरी से जब पूछा गया की आप के साथ कितने बीडीसी हैं और आप क्षेत्र का विकास चुनाव जीतने पर किस तरह से करेंगी तो उन्होंने कहा कि मेरे समर्थन में आज 78 में से 70 बीडीसी हैं और अपने विरोधी को मैं बुरी तरह से चुनाव हरा रही हूं विरोधी की जमानत जप्त हो जाएगी रहा सवाल क्षेत्र के विकास का तो क्षेत्र पंचायत के नियम व बजट के अनुसार बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगी और क्षेत्र की जनता तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं करूंगी प्रसपा नेता राम दर्शन ने कहा कि यदि प्रशासन अपनी ताकत का दुरुपयोग नहीं किया तो जहानागंज सहित कई ब्लॉकों से उनके प्रत्याशियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा और उनकी जमानत भी नहीं बचेगी और जहानागंज की पूरी जनता सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान भाजपा को छोड़कर के हर दल के लोग अबकी बार वीनश चौधरी को चुनाव जिताने में सहयोग कर रहे हैं वही बसपा के नेता श्री राम ने बताया कि यह पढ़ी-लिखी महिला हैं शिक्षित हैं ऐसी महिला का प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र की जनता ने चयन किया है और पढ़ी-लिखी महिला होने के नाते क्षेत्र की जनता को इनसे क्षेत्र की विकास को लेकर बहुत उम्मीद है क्षेत्र की जनता का और हम लोगों का पूरा आशीर्वाद इनके साथ है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर भिटकसो गांव में आंधी और तेज बारिश से मकान पर गीरा पेड़, आलबेस्टर टूटा तीन घायल

Thu Jul 8 , 2021
मेंहनगर स्थानीय थाना क्षेत्र के भिटकासों गांव में गुरुवार की सुबह आंधी और तेज बारिश के चलते मकान पर गिरा पेड़ गृह स्वामी सहित परिवार के तीन लोग घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों ने मकान से पेड़ काटकर अलग किया और घायलों को बाहर निकाला गया।और सभी […]

You May Like

Breaking News

advertisement