जालौन से सांसद एवं बुंदेलखंड से भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु प्रताप सिंह वर्मा बने मोदी कैबिनेट का हिस्सा, मिला लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का दर्जा

बुधवार को मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद उत्तर प्रदेश से सात सांसदों को मंत्री बनाया गया है। इनमें से एक हैं पांच बार भाजपा से सांसद रहे भानु प्रताप सिंह वर्मा जिन्होंने मंत्री के तौर पर शपथ ली है और उनको लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है, भानु प्रताप सिंह वर्मा को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय सीट से सांसद भानु प्रताप वर्मा ने बतौर विधायक से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा। वह 1991 में पहली बार कोंच विधानसभा सीट से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। 1957 में कोंच में पैदा हुए भानु प्रताप वर्मा अब तक पांच बार सांसद रह चुके हें। सबसे पहले वह 1996 में जालौन जिले की लोकसभा सीट जालौन-गरौठा से चुनाव लड़े थे और जीते भी थे। इसी सीट से भानु प्रताप पहली बार सांसद चुने गए थे। दूसरी बार 1998 के लोकसभा चुनाव में भी भानु प्रताप सांसद चुने गए। 2004 के लोकसभा चुनाव में भानु प्रताप वर्मा ने जीत का क्रम बरकरार रखते हुए 2014 व 2019 में भी भारी मतों से जीत हासिल की, मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वह बुंदेलखंड और जालौन के विकास के लिए तेजी से काम करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:ज़ीरो टॉलरेंस में रिश्वत लेते दो इंजीनियर रंगे हाथ पकड़ा

Fri Jul 9 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक रानीखेत: विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी और सहायक अभियंता हितेश कांडपाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों अफसरों ने एक व्यक्ति से बार लाइसेंस एनओसी जारी करने के एवज में […]

You May Like

Breaking News

advertisement