उत्तराखंड:उत्तराखंड: मकान पर गिरा मलबा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दबने से मौत


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

बागेश्वर: कपकोट तहसील के सुमगढ़ इलाके के सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मलबे में दबे तीनों लोगों की मौत की खबर है। कल कपकोट इलाके में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
हालांकि अभी रास्ते बंद होने के कारण अभी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है। लेकिन ग्रामीणों ने मलबे में दबे शवों को निकालना शुरू कर दिया है। मरने वालों में पति पत्नी और उनका एक बेटा शामिल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने के बाद ही पुष्ट जानकारी मिल सकेगी। मलबे में परिवार के पालतू पशु भी दबे हुए हैं। यह कितने है यह अभी कुछ नहीं कहा जस सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के अंतरगत आने वाले सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के पीछे शनि-रविवार की आधी रात के बाद अचानक भूस्खलन हुआ और भारी मात्रा में मलबा मकान पर जा गिरा। हादसे के समय गोविंद सिंह उनकी पत्नी खष्टी देवी और बेटा हिमांशु सिंह घर पर सो रहे। मलबा मकान पर गिरा और पूरा मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया। मलबे में परिवार के तीनों सदस्य और गौशाला में बंधे उनके पशु दब गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:जलभराव समस्या से ग्रामीणों को कब मिलेगी निजात

Sun Jul 11 , 2021
Uk, रुड़की जंहा एक ओर केंद्र सरकार आदर्श गांव बनाने का दम भरती है वही दूसरी ओर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व भृष्टाचारी उन योजनाओं पर पलीता लगा देती हैं रुड़की के ग्राम किसनपुर में एनएच 73 के किनारे बनी सड़क पर भारी जलभराव से राहगीर बड़े परेशान […]

You May Like

Breaking News

advertisement