मध्य प्रदेश// रीवा थाना अमहिया पुलिस ने पैदल भ्रमण के दौरान की कार्यवाही छोटी दरगाह के पीछे पार्किंग मे लोगों को चा

मध्य प्रदेश// रीवा थाना अमहिया पुलिस ने पैदल भ्रमण के दौरान की कार्यवाही छोटी दरगाह के पीछे पार्किंग मे लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाला आरोपी चाकू सहित हुया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934.

*घटना का विवरण:- पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा की क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में आज शहर भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली की छोटी दरगाह के पीछे पार्कीग के पास एक व्यक्ति हाथ मे चाकू लिये है जो चाकू दिखाकर आने जाने वालो को डरा रहा है सूचना पर बीट मे लगे आरक्षक 140 संतोष सिंह एवं आरक्षक 520 विक्रम वर्मा को तलब कर हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताये स्थान छोटी दरगाह के पीछे पार्कींग स्थल रीवा पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर लहरा रहा था तथा आने जाने वालो को चाकू दिखाकर डरा रहा था जिस पर उक्त व्यक्ति को हमराही स्टाफ एवं गवाहानो की मदद से घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम वैश अंसारी उर्फ उवैश अंसारी पिता मोहम्मद अली अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1/152 कृषि उपज मण्डी करहिया रीवा थाना चोरहटा रीवा का होना बताया। उक्त कृत्य पृथम द्रृष्टया अपराध धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त आऱोपी को गिफ्तार किया आरोपी के विरूद्ध थाना अमहिया पर अपराध क्र0 21/21 धारा 25(बी)आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवम आरोपी को पेश न्यायालय किया गया।
*मुख्य भमिकाः-* थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल उनि ऋषभ सिंह,आर0 515 श्यामलाल पाठक,आर0 577 पीयूष मिश्रा, आर0 140 संतोष सिंह आर0 520 विक्रम वर्मा सैनिक पारस की मुख्य भूमिका रही

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा /हनुमना एसडीएम व तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही, हटाया गया अतिक्रमण

Fri Jan 22 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा /हनुमना एसडीएम व तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही, हटाया गया अतिक्रमण ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 *आला अधिकारियों की सूझबूझ से हटा अतिक्रमण, मौके पर पुलिस बल रहा मौजूद रीवा/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया […]

You May Like

advertisement