कुवि के शिक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद द्वारा रचित पुस्तक का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया विमोचन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के शिक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद द्वारा रचित पुस्तक दि आरएसएसः एन ओवर व्यू का विमोचन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में स्थित अपने आवास स्थान पर किया। इस अवसर पर पृथला विधानसभा के विधायक एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन के चैयरमेन नयनपाल रावत भी उपस्थित थे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. गोपाल प्रसाद को पुस्तक विमोचन के लिए बधाई दी व कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने भी प्रसन्नता प्रकट की।
डॉ. गोपाल प्रसाद ने बताया कि यह पुस्तक आरएसएस के संगठन विचारधारा, राष्ट्रीय आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का योगदान आदि से सम्बन्धित है। इसके अलावा इस पुस्तक में आरएसएस की स्थापना, उसका इतिहास तथा राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है।
गौरतलब है कि डॉ. गोपाल प्रसाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पिछले 29 वर्षां से शिक्षक के पद पर कार्यरत है। अब तक वे 19 पुस्तकों की रचना कर चुके हैं जिनमें इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट इन नार्थ इंडियाः ए स्टडी ऑफ दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा (2007), मोड्स ऑफ एग्रीकल्चरः ए स्टडी ऑफ हरियाणा एंड पंजाब (2018), सोशल हारमोनी एंड नेशन बिल्डिंगः प्रोस्पेक्टिव ऑफ डॉ. बीआर अम्बेडकर (2018), रिविजटिंग भीम राव अम्बेडकर (2019), वेल्यू बेस्ड इक्टोरल पोलिटिक्स ऑफ बीजेपी (2020) इत्यादि सम्मिलित है।
डॉ. गोपाल प्रसाद ने आरएसएस पर लिखित पुस्तक के विमोचन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पृथला के विधायक नयनपाल रावत का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लक्ष्मण तंवर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संघर्षपूर्ण रही है डा. जसविंद्र खैहरा की राजनीति : दिग्विजय चौटाला

Thu Jul 15 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 जजपा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने की दिग्विजय चौटाला से मुलाकात। कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई :- जननायक जनता पार्टी के नवनियुक्त युवा ब्लॉक अध्यक्षों ने डा. जसविंद्र खैहरा के नेतृत्व में चंडीगढ में दिग्विजय चौटाला से मुलाकात की। दिग्विजय चौटाला ने सभी […]

You May Like

Breaking News

advertisement