उत्तराखंड:उत्तराखंड के हर व्यक्ति का बनेगा आयुष्मान कार्ड, अगले दो माह में 70 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून।  उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड के जरिये सूबे के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी। इसके लिए राज्य के सभी निवासियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अगले दो माह में 70 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के सामने आ रही गोल्डन कार्ड की दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय में अटल आयुष्मान व गोल्डन कार्ड की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों को अटल आयुष्मान योजना योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो माह का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में अभी 44 लाख आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं। अगले दो माह में 70 लाख नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों की अटल आयुष्मान योजना की व्यवहारिक दिक्कतों को जल्द दूर करते हुए एक ही जगह कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बैठक में राज्य स्वास्थ्य अभिकरण के चेयरमैन डीके कोटिया ने बताया कि उत्तराखंड सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले राज्यों में तीसरे स्थान पर है। अब तक तीन लाख व्यक्ति इस योजना का लाभ ले चुके हैं।
उत्तराखंड के 205 अस्पतालों को इस योजना से संबद्ध किया गया है, जिसमें 102 सरकारी और 103 निजी अस्पताल हैं। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरुणेंद्र सिंह चौहान, निदेशक संजीव कुमार, डा एके गोयल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निष्पक्ष पत्रकारिता जगत में 40 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को किया सम्मानित

Fri Jul 16 , 2021
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ।दूरभाष – 94161-91877 पत्रकारिता जगत के महामंडलेश्वर है महेंद्र त्रिपाठी : वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। उत्तरप्रदेश अयोध्या :- अयोध्या के माननीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पत्रकारिता जगत मे 40 वर्ष निष्पक्ष पत्रकारिता पूरा करने पर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी […]

You May Like

Breaking News

advertisement