आज़मगढ़:पूर्व प्रधान ने वनवासियों को गांव से किया बेदखल जिला अधिकारी आवास के सामने वनवासियों ने डाला

आजमगढ़| रानी सराय थाना सदर तहसील ब्लॉक रानी की सराय अंतर्गत कोटिला गांव की प्रधान व प्रधान के भाइयों ने 2 दर्जन से अधिक वनवासियों को गांव से किया बेदखल पीड़ित बन वासियों ने बताया 3 साल पहले प्रधान के भाई अशफाक मिर्जा ने बंजर जमीन से सभी वनवासियों को गाली गलौज व मार पीट कर भगा दिया गया पीड़ित बनवासी 3 साल से खुरहट के पास भट्टे पर मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे थे बरसात की वजह से भट्टे का काम बंद हो जाने वनवासियों के परिवार के पास न खाने को राशन है और न रहने के लिए घर हैं बेरोजगारी मजदूरी की दश को झेलते हुए वनवासी पूरे परिवार सहित जिला अधिकारी आवास के सामने आसमान के नीचे जिला अधिकारी से मिलने के लिए टक टकी लगाए बैठे हैं बन वासियों की तकलीफ मीडिया कर्मियों ने जब देखा तो उनके पास जाकर बातचीत किया तो वासियों ने कहा हम लोग जिला अधिकारी से मिले बगैर यहां से जाएंगे नहीं वहीं प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार आवास व राशन फ्री में बांट रही है वही बन वासियों को ना राशन मिल रहा है और न ही आवास की कोई सुविधा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर:अधिकारी हुए इधर से उधर कहीं प्रमोशन तो कहीं हुई अदला-बदली

Sat Jul 17 , 2021
मिर्जापुर। आउटर पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्थान्तरण की अप पटरी पर पदोन्नति एक्सप्रेस तो डाउन पटरी पर अदला-बदली एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती नज़र आई। कई अधिकारी पूर्व में ही पदोन्नत पाकर नई पोस्टिंग की बाट जोह रहे थे तो कुछेक ट्रांसफर की आंधी में टपक कर गिरे आम के […]

You May Like

Breaking News

advertisement