रुद्रपुर उत्तराखंड :आखिर क्यो हुए रुद्रपुर के कोतवाल सिपाही की हरकत से नाराज

रुद्रपुर: बीते दिनों कोतवालवी क्षेत्र अंतर्गत बाज़ार पुलिस चौकी मे तैनात एक सिपाही हेमंत कुमार ने खबर का असर के प्रभारी संपादक एम सलीम खान और उनके सहयोगी रिपोर्ट के साथ बदसुलूकी करने का एक मामला सामने आया था। जिससे नाराज पत्रकारों ने बीते रोज चौकी परिसर मे धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। कल जैसे ही पत्रकार चौकी परिसर में धरना देने पहुंचे इसी बीच रुद्रपुर कोतवालवी के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराज़ पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उनके साथ बाजार चौकी प्रभारी पूरन सिंह तोमर, आदर्श कालौनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, एस आई ललित पांडे भी मौजूद थे। कोतवाल श्री शाह ने पत्रकारों के साथ की बदसुलूकी पर गहरा खेद जताया, और सिपाही हेमंत कुमार को मौके पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना कराई। जिसके बाद नाराज़ पत्रकारों का गुस्सा शान्त हुआ। इस दौरान कोतवाल श्री शाक ने कहा कि पत्रकार और पुलिस का रिश्ता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ है। उन्होंने सिपाही से हाथ मिलवाकर आपसी समझौता कराया। श्री शाह ने कहा पत्रकार हमारे देश का अहम अंग है। इस पर कोतवाल श्री शाह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। अपने सरल और सहज स्वभाव के चलते कोतवाल ने नाराज़ पत्रकारों को मनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उतराखण्ड खबरनामा के संपादक शम्मी मेहरा, सिटी रिपोर्ट मलकीत सिंह, सलीम अंसारी, त्रृषि कुमार, जाकिर हुसैन, शादाब हुसैन, अमित आनंद मोनू आदि लोग मौजूद थे।संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ :अतरौलिया स्थित प्रमुख बैंकों में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

Mon Jul 19 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि क्षेत्र के सभी प्रमुख बैंकों में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया जिसके क्रम में सर्वप्रथम नगर पंचायत स्थित यूनियन बैंक की शाखा में चेकिंग अभियान के दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement