सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

युवा देश के प्रति श्रद्धा एवं प्रेम रखता है तो देश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है : गुप्ता।

कुरुक्षेत्र, 23 जनवरी : – देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लौहार माजरा के परिसर में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा गायन, नृत्य, स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागेदारी दिखाई। स्लोगन लेखन में प्रतिभागी छात्राओं ने सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व के बारे में अपनी लेखनी के द्वारा सुंदर भावों की अभिव्यक्ति की। छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों एवं नृत्य से एक ऐसा समां बांधा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस एन गुप्ता ने छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर आज का युवा देश के प्रति श्रद्धा एवं प्रेम रखता है तो उस देश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है। हमें गर्व है कि हम भारत वासी हैं। उन्होंने कहाकि भारत धर्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में सर्वोपरि है। सारी दुनिया इस का लोहा मानती है। युवाओं के देशभक्ति पूर्ण विचार सुनकर उन्होंने छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाती आई हैं। ग्रामीण आंचल में होते हुए भी यहां की छात्राएं आज हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए हुए हैं। गुप्ता ने कहा कि देश का भविष्य इनके मजबूत कंधों पर टिका हुआ है। उन्होंने विजेता छात्राओं को साधुवाद दिया। महाविद्यालय के प्राचार्या डा. नीता शर्मा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डा. शीला बठला, डा. पूनम चौधरी, डा. सुनीता शर्मा, डा. अनीता शर्मा, डा. सरोजनी जमदग्नि, डा. सुनीता रानी, दीप्ति शर्मा, डा. संगीता मेहता, डा. रूचिका यादव, डा. प्रीति शर्मा, अमरजीत कौर, डा. ममता वालिया एवं अंजू सैनी इत्यादि भी मौजूद थे।
जयराम कन्या महाविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां देते हुए छात्राएं एवं उपस्थिति।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भिक्षा पात्र तो भरा जा सकता है परंतु इच्छा पात्र कभी नहीं भरा जा सकता: परमहंस ज्ञानेश्वर जी महाराज।

Sat Jan 23 , 2021
भिक्षा पात्र तो भरा जा सकता है परंतु इच्छा पात्र कभी नहीं भरा जा सकता: परमहंस ज्ञानेश्वर जी महाराज। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 संतोष में ही परम सुख है: महन्त महेश मुनि। अवधूत आश्रम कुरुक्षेत्र में विश्व कल्याण कॅरोना महामारी निवारण हेतू शतचंडी महायज्ञ का […]

You May Like

advertisement