जालौन: महिला की मौत को लेकर पुलिस को पीएम रिपोर्ट का था बेसब्री से इंतज़ार

“जालौन : एट थाना क्षेत्र के ग्राम चौतरहाई में महिला की मौत को लेकर पुलिस को पीएम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार था क्योंकि इससे ही मौत के कारणों का सही पता चल सकता था। वहीं पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत में डॉक्टर ने हार्ट डाइलेटिट बताया है, रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट के चार में से दो चैम्बर खराब हो गए थे, जिससे मौत बताई गई है। वहीं शरीर में किसी प्रकार कब चोटों के भी निशान का जिक्र रिपोर्ट में नहीं किया गया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों की बात मनगढ़ंत सावित हो रही है। वहीं इस दौरान पिरौना चौकी के प्रभारी दरोगा के ऊपर मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष से मिले होने व अपशब्दों के कहने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर इसी गांव के ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दरोगा लाल बहादुर यादव ने इस मामले में शव को जला देने की बात कही थी, पीएम रिपोर्ट की फोटोकॉपी कराकर उन्हें दिलाये जाने और मृतका के मासूम बच्चे के लिए कहा था कि अच्छी परवरिश बच्चे की हो जाये। जिससे कुछ लोग खिन्न हो गए और तमाम तरह की गलत बातों को प्रकाश में ला दिया। ग्रामीणों ने बताया चूंकि मामला काफी तनावपूर्ण था जिसका शिकार दरोगा लाल बहादुर हो गए, हालांकि मौके पर एट प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर खुद पहुंच गए थे और मामले में उचित कार्यवाही की बात कह मामला शांत कराया था। वहीं जब दरोगा लाल बहादुर सिंह से मीडिया ने बात की तो उनका कहना है कि उन्होंने किसी से भी अपशब्द नहीं कहा, गांव के कई ग्रामीण बराबर मोबाइल का कैमरा चला रहा थे, जिसके वीडियो भी अधिकांश लोगों के पास है और आज भी ग्रामीणों के साथ साथ मीडिया के लोगों के पास भी है, मेरे द्वारा किसी तरह की बच्चे को लेकर गलत प्रतिक्रिया या किसी तरह का अपशब्द बोला गया हो तो किसी के पास तो यह वीडियो जरूर होता। उन्होंने कहा कि लेकिन बिना कोई का

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ब्लॉक प्रमुख नदीगांव अर्जुन सिंह परिहार ने की शपथ ग्रहण

Wed Jul 21 , 2021
शपथ समारोह में कई नेता रहे मौजूद कोंच(जालौन) मंगल वार को सभी ब्लॉक प्रमुखओ ने शपथ ग्रहण कर ली है जिसके चलते नदीगांव ब्लॉक से भाजपा समर्थित निर्वि रोध निर्वाचित बने ब्लॉक प्रमुख नदीगांव अर्जुन सिंह परिहार को एस डी एम कोंच अंकुर कौशिक ने पद और गोपनीयता की शपथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement