आज़मगढ़:अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड, तीन नाजायज तमंचा,एक जिन्दा कारतूस बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़| पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहा/अवैध शराब बनाने वाले अभियुक्तो को अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद श्री शिवशंकर सिंह व वरिष्ठ उ0नि0 आकाश कुमार मय हमराही के देखभाल क्षेत्र व वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मौजूद थे कि उसी समय स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मौजूद पुलिस टीम आपस में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बात-चित कर रहे थे सूचना मिला कि फरिहा रेलवे स्टेशन के पास कुछ दूर झाड़ियों में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे रहा है ऐसा प्रतित हो रहा है कि कोई अपराधिक कार्य कर रहा है । मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस बल मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे तो झाड़ियों में कुछ दूर रोशनी दिखाई दी जिसके समीप जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल द्वारा घेरकर कर समय करीब 20.35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जितेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा निवासी सरायसादी महजिदिया थाना घोसी जनपद मऊ बताया । मौके पर तलाशी लिया गया तो उसके पास से असलहे बरामद हुआ
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र विश्वकर्मा से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । यह पूर्व में भी अवैध तमंचा बनाते समय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है । यह जनपद आजमगढ व मऊ में चोरी छुपे अवैध रूप से .312 व .315 बोर के तमंचो को बनाकर बेचता है । पूछताछ के बाद न्यायालय चालान कर जेल भेज दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ:दिसंबर तक 50 हजार और नौजवानों को मिलेगी सरकारी नौकरी - सीएम योगी आदित्यनाथ

Wed Jul 21 , 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से चयन किया है। आपको किसी भी स्तर पर किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी होगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक 50 हजार और नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलेगी। वीवी न्यूज लखनऊ डेस्क।  उत्तर […]

You May Like

Breaking News

advertisement