उत्तराखंड: सेना भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर 25 जुलाई से होगी सेना भर्ती

पिथौरागढ़ -राज्य में थल सेना की भर्ती को लेकर सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर फरवरी महीने में संपन्न हुई सेना भर्ती प्रक्रिया का अगला पड़ाव 25 जुलाई को लिखित परीक्षा के साथ पूरा होगा। लेकिन चुने हुए अभ्यर्थी ध्यान दें। अगर आपके पास कोरोना की रिपोर्ट नहीं होगी तो आपको दिक्कतें आएंगी। फरवरी के महीने में रानीखेत में सेना भर्ती की शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा हुई थी। जिसमें सफल रहे पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के युवाओं की लिखित परीक्षा के लिए 25 जुलाई की तिथि घोषित की गई। इसके लिए बकायदा सेना क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।भर्ती निर्देशक के हवाले से सूचना विभाग ने बताया कि युवाओं को 24 जुलाई की रात्रि दो बजे से प्रात: छह बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही समस्त अभ्यर्थियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर के साथ ही युवाओं को 72 घंटे पूर्व जारी कोविड-19 मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लाने के लिए कहा गया है। लानी होगी। दोनों जिलों के युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।जिन्हें अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वे 23 जुलाई तक एआरओ पिथौरागढ़ कार्यालय से प्रवेश पत्र ले सकते हैं। लाजमी है कि बगैर प्रवेश पत्र के लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:जानिए किस संक्रमण के शिकार हुए हल्द्वानी जेल में बंद 14 कैदी

Wed Jul 21 , 2021
हल्द्वानी। यहां पर जेल में बंद 14 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है बता दें कि इन 14 कैदियों में से 13 पुरुष व एक महिला कैदी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए किया जा रहा है। एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी […]

You May Like

Breaking News

advertisement