जौनपुर:स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने किया अवैध चकरोड निर्माण ,पीड़ित जगदीश ने लगायी न्याय की गुहार

संवादाता – श्याम बहादुर यादव

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बबूरा गांव में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद दबंग विपक्षियों ने जमीन पर कब्जा कर चकरोड निर्माण कर लिया। उक्त मामले को लेकर पीड़ित जगदीश ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और पीएमओ कार्यालय नई दिल्ली, राज्यपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित जगदीश ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के बबूरा गांव में उनकी भूमिधरी जमीन है। जिस पर बीते 27 जून को न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित हुआ था। इसके बावजूद दबंग विपक्षीगण बुद्धिराम गौड़, दिनेश गौड़, अमित गौड़ ने धन बल से पुलिस व प्रशासन की मदद से अवैध अतिक्रमण कर लिया। इसकी सूचना स्थानीय थाने व अन्य अधिकारियों को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं जगदीश के पुत्र राजेश कुमार का कहना है कि न्यायालय एवं एडीएम के स्थगन आदेश के बावजूद दबंग विपक्षियों ने अवैध चकरोड निर्माण कर लिया। इस संबंध में लेखपाल जयप्रकाश को स्थगन आदेश दिखाया गया लेकिन लेखपाल जयप्रकाश ने आदेश लेने से मना कर दिया और बक्शा थाने पर बुलाया। जहां पहुंचने पर थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ सुने ही उल्टा वादीपक्ष को ही पीटकर बंद कर दिया। वहीं विपक्षी को चकरोड निर्माण के लिये कह दिया। जिसके बाद विपक्षियों ने चकरोड निर्माण कर कब्जा कर लिया। पुलिस ने वादीपक्ष को थाने पर बैठाये रखा और निर्माण होने के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पीएमओ नई दिल्ली, राज्यपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:देहरादून मंसूरी रोड पर हुआ बड़ा हादसा, आपस मे टकराई तेज रफ्तार कार

Thu Jul 22 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: उत्तराखंड में सबसे कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। उसके बाद से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई है। ऐसे में मसूरी जाने वालों का ताता लगा हुआ है। वही हरियाणा दिल्ली के कई पर्यटक लगातार देहरादून पहुंच रहे हैं। ऐसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement