कन्नौज:बाल सेवा योजना के तहत 18 बालकों एवं 15 बालिकाओं को लाभान्वित किया


जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया

कन्नौज / बच्चों की उंगली थामकर उनको गंतव्य तक पहुंचाने हेतु प्रदेश सरकार तत्पर। शिक्षा, स्वच्छ परिवेश, स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट सहित उनके भविष्य को सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध जनसहभागिता से बच्चों का भविष्य सुधारने में होगी मदद। विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत जी द्वारा उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों के रूप में आये परिजनों के संबोधन में व्यक्त किये। आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कोविड काल में जिन बच्चों ने अपने माता या पिता अथवा दोनों को खोया है, उन बच्चों को उनके भविष्य में सहायतार्थ बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपये उनके खातों में, एवं बच्चों की उच्च शिक्षा हेति टेबलेट व सहयता धनराशि देते हुए किया गया, जिसका उद्बोधन सभो द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से सजीव पसरण द्वारा सुना गया। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान अभिभावकों की मृत्यु उपरांत ऐसे बच्चों को संरक्षण देने एवं उनके विकास व उज्ज्वल भविष्य हेतु हमारी सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 240 बच्चे जिन्होंने मार्च 2020 से अभी तक माता पिता को खोया है एवं 3810 बच्चे जिन्होंने मार्च 2020 से अभी तक माता या पिता में से किसी एक को खोया है कुल 4050 बच्चों की देखभाल हेतु उन्हें मा0 राज्यपाल महोदया के कर कमलों से प्रतिमाह 4000 रुपये देखभाल हेतु संबंधित अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों की शिक्षा के साथ ही उनकी स्किल डेवलपमेंट हेतु भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के होते हुए कोई भी बच्चा अपने आप को निराश्रित महसूस न करे बल्कि इस योजना की सहायता से अपने उज्ज्वल भविष्य हेतु आगे बढ़े। तदोपरान्त कार्यक्रम में मुख्य विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जनपद के 33 बच्चों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गए l जिसमें 04 बच्चे जिन्होंने अपने माता व पिता दोनों को खोया है l 29 बच्चों ने अपने एक अभिभावक को खोया है। उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद में 40 आवेदन प्राप्त हुये थे l जिसमें से प्रथम जिला स्तरीय बैठक में 11 बच्चों को स्वीकृति दी गयी एवं दूसरी बैठक में 22 बच्चों को स्वीकृति दी गयी थी l शेष 07 बच्चों के आवेदन पूर्ण कराकर एक सप्ताह में जिला स्तरीय बैठक द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज प्रथम बैतहक में स्वीकृत बच्चों के खातों में 03 माह की अनुमन्य धनराशि रु0 12000 उनके खातों में भेज दी गयी है द्वितीय बैतहक में स्वीकृत 22 बच्चों के खातों में अगले सप्ताह में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज 18 बालकों एवं 15 बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला वनाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव कुमार झा, पी0टी0ओ0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए0आर0एम0 रोडवेज सहित अन्य संबंधित अभिभावक व लाभार्थी बच्चे व अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:विधिक साक्षरता शिविर में संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के संबंध में सचिव नीतिका राजन ने दी जानकारी

Thu Jul 22 , 2021
विधिक साक्षरता शिविर में संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के संबंध में सचिव नीतिका राजन ने दी जानकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी संवाददाता प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज/ जनपद में विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत विभिन्न जानकारी दी गई l उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण […]

You May Like

Breaking News

advertisement