अम्बेडकर नगर:लापता व्यक्ति के नाम की जमीन का हो गया बैनामा

अम्बेडकरनगर। तहसील जलालपुर के कजपुरा में कूटरचित बैनामा कर लाखों की अचल सम्पत्ति के फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। दो दशक से लापता व्यक्ति की जमीन का बैनामा दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर करा लेना पता चला है। कजपुरा के सत्यम श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत डीएम से की है।

कजपुरा के दूधनाथ करीब 25 साल से लापता हैं। राजस्व अभिलेखों में उनके नाम अमरतल की जमीन दर्ज है। लापता दूधनाथ की जमीन का बैनामा उनके स्थान पर किसी अन्य को खड़ा कर करा लिया गया है। बताया गया है कि दूधनाथ नाम की फर्जी प्रमाण लगाकर जमीन की बिक्री की गई है। जबकि दूधनाथ का कजपुरा निवास का न तो कोई प्रमाण पत्र जारी और न ही परिवार रजिस्टर में नाम ही दर्ज है। राशन कार्ड भी नही बना है। सत्यम ने डीएम से जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:आलापुर विधानसभा में सड़कों की हालत जर्जर एवं दयनीय दशा में पहुंची

Sun Jul 25 , 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त सड़क हुआ फेल आलापुर की ज्यादातर सड़कें गड्ढा युक्त अंबेडकर नगर|| विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत लगभग काफी सड़कों की हालत दयनीय हालत में है अंबेडकरनगर व्यवसायियों के मुख्य बाजार खलीलाबाद से ज्यादा खरीद-फरोख्त अंबेडकरनगर के व्यापारी करते हैं यह सड़क घाघरा नदी से बिडहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement