बिलरियागंज आज़मगढ़:टाप-10 हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलरियागंज। एसटीएफ ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के टाप-10 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बिलरियागंज ओम प्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ जैगहा बाजार में रविवार को चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एसटीएफ लखनऊ की टीम जैगहा तिराहे पर पहुंची। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इनामिया अपराधी प्रदीप यादव लखनऊ से अपने घर आने वाला है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम और थाना प्रभारी बिलरियागंज धर्मेन्द्र सिंह अपने हमराहियों सहित दो टीम बनाकर चेकिंग शुरू कर दिये। एक व्यक्ति बस से उतरकर बिलरियागंज आने वाले रास्ते पर आकर वाहन इन्तजार करने लगा। तभी पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज बताया। तस्दीक होने पर एसटीएफ ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि 17 अप्रैल को आरक्षी संजीव कुमार सिंह व आरक्षी संगम कुमार को मुखबिर पर सूचना मिली कि प्रदीप यादव जो थाने का हिस्ट्रीशीटर और टाप-10 अपराधी है अपने घर ग्राम शहाबुद्दीनपुर में अपने 5-6 साथियों के साथ अपने वाहन में देशी शराब लेकर प्रधानी के चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी अपनी मां के समर्थन में मतदाताओं में बांट रहा है। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस पर उक्त अपराधी ईंट-पत्थर से हमलावर हो गये। अपने को घिरा देख पुलिस ने दूरभाष से थानाध्यक्ष को सूचना दिया। थानाध्यक्ष के मौके पर पहुचने पर उक्त अपराधियों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर झोंक दिया। मामले में पुलिस सुसंगत धाराओं में प्रदीप यादव, जगदीप यादव, संदीप यादव पुत्रगण रामबदन यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त प्रदीप यादव पर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:शिक्षक का मोवाईल छीनकर भागे लुटेरे

Mon Jul 26 , 2021
शिक्षक का मोवाईल छीनकर भागे लुटेरेकोंच बाइक सवार दो युवक मुख्य मार्ग पर राह चलते एक शिक्षक के हाँथ में से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये।पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी अतुल सोनी पुत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement