उत्तराखंड:उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021:- दसवीं में 99.09 व बाहरवी में 99.56 फीसदी विधार्थी सफल


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है। हाईस्कूल में इस बार 99.09% तो इंटर में 99.56% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार टॉपर्स की सूची जारी नहीं की गई। दसवीं में लड़के लड़कियों से आगे रहे। संस्थागत श्रेणी में लड़कों का रिजल्ट 99.39% व लड़कियों का 98.92% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का पास प्रतिशत 95.33 व बालिकाओं का 94.14% रहा। जबकि, दसवीं में लड़कियां आगे रही। इस बार संस्थागत श्रेणी में बालकों का 99.47% व बालिकाओं का 99.72% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का रिजल्ट 97.63 व बालिकाओं का 99.23% रहा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की घोषणा शनिवार रामनगर स्थित बोर्ड कार्यालय में विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने की। उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में राज्यभर से ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। जिनमें से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। सम्मान सहित 20 हजार 955 व प्रथम श्रेणी में 63,901 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं, हाईस्कूल में इस साल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। 23 हजार 688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाली घोड़ा बुग्गी यात्रा

Sat Jul 31 , 2021
हल्द्वानी- जिस प्रकार से देश में महंगाई बढ़ रही है इसको लेकर आज हल्द्वानी के बुधवार के में यूथ कांग्रेस के द्वारा जोरदार प्रदर्शन निकाला गया बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल समेत खाद्य पदार्थों के आसमान छूते दामों व नेताओं पत्रकारों की जासूसी के विरोध में […]

You May Like

Breaking News

advertisement