अजमेर:साइकलिंग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है –  महापौर

VV NEWS अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली

अजमेर / स्मार्ट सिटी मिशन के तहत साइकिल 4 चेंज चैलेंज का हुआ आयोजन, आनासागर पाथ वे पर आईजी सहित जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के साइक्लिस्ट ने चलाई साइकिल, बारिश ने साइक्लिंग को बनाया रोमांचक
अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शनिवार को साइकिल 4 चेंज चैलेंज का आयोजन किया गया। आनासागर के किनारे बन रहे पाथ वे पर पुलिस महानिरीक्षक  एस सेंगाथिर, जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं शहर के साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया। तेज बारिश और हवाओं ने साइकिल रैली को और रोमांचक बना दिया।
इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज आयोजित साइकिल रैली का आयोजन किया गया। क्रिश्चनगंज स्थित शिव मंदिर के सामने नगर निगम मेयर श्रीमती ब्रजलता हाडा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में पुलिस महानिरीक्षक  एस सेंगाथिर, जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी  प्रकाश राजपुरोहित, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गौरव सैनी, एडीए सचिव  किशोर कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अजमेर के विभिन्न साइकिल ग्रुप के साइक्लिस्ट ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। शिवमंदिर से विश्राम स्थली लेकफ्रंट पार्क तक बन रहे पाथ वे पर साइकिल चलाई गई। पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट पुरानी विश्राम स्थली पर साइकिल रैली का समापन हुआ। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।           
बारिश  से मौसम हुआ खुशनुमा
साइकिल रैली के दौरान बारिश ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया। बारिश के तेज बौछारों ने साइकिल रैली में हिस्सा लेने आए साइक्लिस्ट का और उत्साह बढा दिया। साइकिल रैली के 5 किलोमीटर ट्रेक पर कभी हल्की तो कभी तेज होती बारिश ने साइकलिंग को रोमांचक बना दिया।
ये रहा 5 किमी का ट्रेक
साइकिल रैली की शुरूआत क्रिश्चयन गंज स्थित शिव मंदिर के आगे पाथ वे से हुई। यहां से सागर विहार तक बन रहे पाथ वे , सागर विहार पाथ वे, सागर विहार पाथ वे से रीजनल कॉलेज चौपारी होते हुए पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली लेकफ्रंट में प्रवेश किया। 5 किलोमीटर ट्रेक पर साइकलिंग करना काफी रोमाचंक रहा। उल्लेखनीय है कि आनासागर के किनारे-किनारे पाथ वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी कुल लंबाई 10363 मीटर है। लगभग 4 हजार मीटर पाथ-वे पूर्व में ही था अथवा जिसका निर्माण विभिन्न योजनाओं में पूर्ण किया जा चुका है। अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा आनासागर के किनारे एसटीपी से एडीए विश्राम स्थली पुष्कर रोड तक 1.30 किलोमीटर लंबाई में आनासागर के किनारे पाथ-वे का निर्माण अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया एवं वर्तमान में तीन हिस्सों में शिव मंदिर से सागरविहार पाल ( 960 मीटर ), सागर विहार पाल से रीजनल कॉलेज चौपाटी ( 2332 मीटर ) एवं पुरानी विश्राम स्थली से लवकुश उद्यान ( 1834 मीटर ) कुल 5126 मीटर लंबाई में अजमेर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि शिव मंदिर से पुरानी विश्राम स्थली तक पाथ वे पूरा जुड़ गया है।
साइकलिंग से शरीर स्वस्थ रहता है
पुष्कर रोड विश्राम स्थली पर रैली के समापन के अवसर संबोधित करते नगर निगम मेयर श्रीमती ब्रजलाता हाडा ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन शैली में एक स्वस्थ जीवन हेतु साइकलिंग किया जाना अत्यन्त आवश्यक है । साईकलिंग से न की शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि यातायात के लिए पर्यावरण में प्रदूषण को कम किया जा सकता है। साथ ही साथ फ्यूल कन्जम्पशन को कम करने व सड़क पर यातायात के दबाव को भी कम करेगा । कार्यक्रम के दौरान एडीए आयुक्त  किशोर कुमार ने ढहाके भी लगावाए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली में लिया हिस्सा
साइकिल रैली में पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर, जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित, एडीए आयुक्त  अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गौरव सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन  कैलाश शर्मा, एडीए सचिव किशोर कुमार, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, सीओ नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी, एसीएम तारामणी वैष्णव, जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी अपने जेल प्रहरियों के संग, जेटीआई प्राचाय पारसमल जांगिड़ सेंटर के प्रक्षिशुओं सहित, अजमेर स्मार्ट सिटी सीएओ श्रीमती पद्मनी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहे।
साइकिल रेली में ये भी हुए शामिल
साइकिल रैली में  अमर सिंह राठौड,  अलख जैन,  साहिल अली, नितिन जैन, ललित नागरानी,   लक्ष्य,  ध्रव सक्सेना, प्रो राजेश कुमार शर्मा, आशिष छाबडा, श्रीमती अमीशा नागरानी, श्रीमती विशाखा नागरानी, कपिल माहेश्वरी, मोहित जैन,  भरत तुलसानी,  अतुल कोठारी,  अक्षत शर्मा,  दक्ष कौशल,  हरित पुरोहित,  कुणाल वर्मा, युवराज नागरानी, श्रीमती मोनिका,  सुरेश कुमार, प्रहलाद राय गुर्जर,  मुकेश शर्मा,  सोमराज,  सुभाष चंद्र, देवेंद्र सिंह,  बाबूलाल,  संदीप चौधरी ने हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य राष्ट्रीय हज कमिटी,रेल्वे बोर्ड ,केंद्रीय वक़्फ़ परिषद इरफ़ान अहमद ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत

Sun Aug 1 , 2021
अज़मेर । सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य राष्ट्रीय हज कमिटी,रेल्वे बोर्ड ,केंद्रीय वक़्फ़ परिषद इरफ़ान अहमद ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुल्क की ख़ुशहाली,अमन चैन,तरक़्क़ी […]

You May Like

Breaking News

advertisement