मध्य प्रदेश// रीवा/ घूसखोर आरआई को बर्खास्त करने एवं सीमांकन किए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों आदिवासी 26 जनवरी को लाल झंडा लेकर पैदल चलकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचेंगे

मध्य प्रदेश// रीवा/ घूसखोर आरआई को बर्खास्त करने एवं सीमांकन किए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों आदिवासी 26 जनवरी को लाल झंडा लेकर पैदल चलकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचेंगे

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934


*लोकायुक्त से ट्रैप हो चुका आरआई ने 3 आदिवासियों से एक एक हजार रु लिया था एवं 19 लोगों से पांच पांच हजार रुपया का कर रहा है


*मुख्यमंत्री तक पहुंचने के आदिवासी समूह के लोगों ने आज रिहर्सल किया


रीवा ब्रेकिंग मनगवां तहसील के आरआई राम शिरोमण तिवारी को बर्खास्त करने एवं सीमांकन किए जाने के मांग को लेकर मनगवां तहसील के मट्ठा सेगरान गांव के सैकड़ों आदिवासी पैदल 45 किलोमीटर दूर चल कर महिलाओं के साथ लाल झंडा लेकर 26 जनवरी को मुख्यमंत्री से मिलने रीवा परेड ग्राउंड पहुंचेंगे जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर आदिवासी एकता जिंदाबाद के साथ भ्रष्टाचारी आर आई को बर्खास्त करने एवं सीमांकन तरमीन किए जाने की मांग पूरी ताकत के साथ रखेंगे आदिवासियों का लिखित शपथ पत्र के साथ आरोप है कि सीमांकन तरमीन किए जाने के लिए 19 आदिवासी परिवारों से पांच पांच हजार रु की घूंस मागी गई हैं घूस न देने के चलते कई माह से पर्शान कर रखा गया है। इसकी शिकायत तहसील से ले कर कलेक्टर तक कर हार चुके हैं। अब न्याय के लिए दलित आदिवासी संगठन मुख्यमंत्री को घेरकर अपनी मांग रखेंगे 26 जनवरी को रीवा परेड ग्राउंड पहुंचने के लिए आदिवासी परिवार के लोगों ने आज से ही रिहर्सल शुरू कर दिया है


आर आई को रीवा लोकायुक्त ने किया था ट्रैप


बताया जाता है कि तत्कालीन आर आई जवा में राम शिरोमण तिवारी को घूस लेते हुए रीवा विजिलेंस की टीम ने पिछले साल रंगे हाथ पकड़ा था जिन्हें वहां से हटा दिया गया था फिर जुगाड़ करके आरआई राम शिरोमण तिवारी मनगवां तहसील में पदस्थ हो गए हैं जिनके द्वारा लगातार घूस लेने का काम जारी कर रखा गया है 3 आदिवासियों ने एक ₹1000 नगदी घोष लेने की शिकायत के साथ बताया है कि 19 लोगों से पांच पांच पांच हजार रु की रिश्वत की मांग आरआई सीमांकन तरमीन के लिए कर रहा है बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे भ्रष्ट घूसखोर की पदस्थापना मलाईदार तहसील मनगवां में कर रखी गई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा वन स्टाप सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया

Sun Jan 24 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा वन स्टाप सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया,,, ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 इस अवसर पर चिरहुला स्थित महिला बाल विकास द्वारा आयोजित जिले में वन स्टाप सेंटर का लोकार्पण सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा म.प्र. […]

You May Like

advertisement