उत्तराखंड: रातो रात बना दी गई घटिया सामग्री से रोड,जवाब देने से बचते दिखाई दिए पीडब्लयूडी अधिकारी

रुड़की

अरशद हुसैन 9997204820

8077032828

रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र के सुसाडा गांव में विधायक निधि से बन रही प्रेस की रोड को बने अभी एक दिन भी नहीं हुआ है कि रोड में जगह-जगह पैच भरने का काम ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि झबरेड़ा क्षेत्र के सुसाडा गांव में विधायक निधि से बन रही प्रेस की रोड अभी एक दिन भी नहीं झैल पाई कि ग्रामीणों में क्षेत्रीय विधायक व पीडब्लयूडी के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पता नहीं कि कितने सालो से बार बार जनप्रतिनिधियों से कहने के बाद यह रोड बनी है परंतु पीडब्लयूडी के अधिकारी व ठेकेदार इस रोड को बनाने में महज खानापूर्ति ही कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुसाडा गांव से आने वाली यह सड़क लगभग 2 किलोमीटर लंबी है जो देवबंद मंगलौर मार्ग से जुड़ी है। जिसका प्रस्ताव विधायक निधि से लगभग एक करोड़ का है।वहीं इस रोड को बनाने वाले ठेकेदार का कहना है कि यह रोड रात में बनाई गई है व इसकी सफाई भी सही तरीके से नहीं हो पाई है।ग्रामीणों की शिकायत पर जब कुछ पत्रकार गांव की सड़क पर पहुंचे तो ठेकेदार नीरज बालियान सवालों से बचते हुए नजर आए।ठेकेदार नीरज बालियान को घटिया सामग्री से बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। ग्राम वासियों का कहना है की यह रोड कई गांव को जोड़े हुए है।जो की बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है।उन्होंने ठेकेदार नीरज बालियान से कहा कि जो भी सड़क रात में बनाई गई है उसे दोबारा से फाड़कर व सफाई करके सही तरीके से बनाई जाए। ग्रामीणों की शिकायत पर जैसे ही पत्रकार पीडब्लयूडी के रुड़की दफ्तर पहुंचे तो वहां भी पीडब्लयूडी के अधिकारी एक्शन, ए ई व जे ई भी मीडिया से बचते हुए दिखाई दिए। अब देखना यह होगा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की जीरो टोलरेंस सरकार हैं,क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्नवाल पीडब्लयूडी व ठेकेदार के अड़ियल रवैए को कैसे लेते हैं

बाईट , रामपाल सिंह ग्रामीण

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1200 ली स्प्रिट, 30 पेटी शराब बरामद, 25 लाख कीमत, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

Tue Aug 3 , 2021
आजमगढ़| कोतवाली जीयनपुर थाना जनपद सहित आसपास के जिलों के सरकारी ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब एसटीएफ की यूनिट के जीयनपुर थाना पुलिस ने आज संयुक्त रूप से जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में छापेमारी कर अवैध […]

You May Like

Breaking News

advertisement