कन्नौज:सीबीएसई दसवीं परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। कन्नौज में सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।वही बंपर नंबर देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा परिणाम आने के बाद पहुंचे विद्यार्थियों को शिक्षकों ने आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट मंगलवार दोपहर बाद घोषित कर दिया गया। जिससे छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट देखकर झूम उठे। परीक्षा परिणाम के बाद विद्यार्थियों ने मिठाई बांटकर मुंह मीठा कराया। वहीं उनको बधाई देने का सिलसिला भी देर शाम तक चलता रहा। उधर, परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल संचालकों ने भी खुशी प्रकट की है। कानपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति जैन और मो.अमन ने 97℅अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अलावा और भी तमाम स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। कानपुर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मोबिन कामरान का कहना है कि स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं का शानदार परीक्षा परिणाम लाकर उनको को बेहतरीन उपहार दिया है।64 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसद के बीच अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਮੋਗਾ : ਕੈਪਟਨ

Wed Aug 4 , 2021
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਵੱਲੋਂ ਹੁੱਕਾ ਬਾਰਾਂ ‘ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾਉਣ ਦੇ ਹੁਕਮ ਹੁਕਮ 30 ਸਤੰਬਰ 2021 ਤੱਕ ਲਾਗੂ ਰਹਿਣਗੇ-ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ, ਮੋਗਾ ਸ੍ਰੀ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਆਈ.ਏ.ਐਸ ਨੇ ਸੀ.ਆਰ.ਪੀ.ਸੀ ਦੀ ਧਾਰਾ 144 ਤਹਿਤ ਮਿਲੇ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ‘ਚ ਹੁੱਕਾ ਬਾਰਾਂ ‘ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਦੇ ਹੁਕਮ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਹਨ। ਇਹ […]

You May Like

Breaking News

advertisement