उत्तराखंड:देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने किया कार्यों का औचक निरीक्षण


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी आर राजेश कुमार ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अब सुबह साढ़े दस से 11.30 तक मिलेंगे डीएम
वहीं जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार अब सुबह साढ़े दस बजे से 11.30 बजे तक जनता से मुलाकात करेंगे। पहले जनता से मिलने का समय दोपहर डेढ़ बजे तक तय किया गया था। जिलाधिकारी हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जनता की फरियाद सुनेंगे।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में काम किया जा रहा है। लोगों के काम स्थानीय स्तर पर हो जाएं और लोगों को अनावश्यक जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कर्नल अजय कोठियाल के होडिंग पर असामाजिक तत्वों ने की छेड़खानी,जिसके बाद मच गया हंगामा

Wed Aug 4 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर राज्य में अभी से गहमा-गहमी शुरू हो गई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में गतिविधियां तेज कर दीं हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के होर्डिंग […]

You May Like

Breaking News

advertisement