आज़मगढ़:ग्रामसभा अतरौलिया में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीम

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि राकेश यादव पुत्र रामा यादव व गांव के कुछ लोगो द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अतरौलिया में ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा निर्माण रामलाल के घर से भोलू के घर तक 2017 में कराया गया जिसका भुगतान चेक के माध्यम से 14266 रुपया दीपक सिंह द्वारा एवं 63395 रुपया बृजभान ईट भट्ठा को चेक के माध्यम से किया गया था , जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त चक मार्ग पर ईंट ही नही लगा है अभी भी चक मार्ग कच्चा मिट्टी का ही है परंतु भुगतान ले लिया गया, तथा ग्राम पंचायत के स्ट्रीट लाइट मरम्मत हेतु भुगतान चेक के माध्यम से 19300 ओम साई इंटरप्राइजेज द्वारा 2017 को हुआ है जबकि पूरे गांव में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है जिसके मरम्मत का कोई सवाल ही नहीं उठता उसका भी भुगतान करा लिया गया है। इसी शिकायती पत्र के संदर्भ में बुधवार को एडीओ हनुमान यादव तथा ग्राम सचिव बलवंत द्वारा गांव में खड़ंजा तथा स्ट्रीट लाइट की जांच पड़ताल की गई। इस मौके पर शिकायतकर्ता और गांव के लोग मौजूद रहे तथा लोगों ने जांच टीम को बताया कि चकमार्ग पर आधे अधूरे लगे खड़ंजा का पूरा भुगतान करा लिया गया है वही बिना स्ट्रीट लाइट लगे ही भुगतान कराया गया है। जांचकर्ता एडीओ आई एस बी हनुमान यादव ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार कार्ययोजना में भगेलु के घर से रामराज के घर तक खड़ंजा लगा है लेकिन कार्ययोजना में जो कार्य हुआ है उतना ही भुगतान किया गया है। कुल 60 मीटर खड़ंजा लगा है जिसका 63395 रूपया भुगतान किया गया। स्ट्रीट लाइट यहां लगी है उसे देखा गया जिसके घर पर लगी थी वह स्वयं बताया कि इसकी मरम्मत हुई है।विवादित कच्चे रोड पर कोई भुगतान नहीं हुआ है जांच के दौरान मामला पूरी तरह से निराधार पाया गया। इस मौके पर गांव के राकेश यादव ,रणविजय सिंह, आनंद सिंह ,बिहारी राजभर, विपुल ,उदय राजभर ,सतीश कनौजिया, बुद्धि राम राजभर ,प्रवेंद्र, रामअवतार, मेघई राजभर ,रामचेत समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा अनुपालन

Wed Aug 4 , 2021
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement