जालौन:ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान

ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान

ग्राम बरोदा कला मे बिजली ना होने के कारण चोरो का डर बना रहता है

कोंच(जालौन) तहसील के ग्राम बरोदा कला में बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से जलकर फूंक गया है जिसके कारण गाँव बालो को रात के अंधेरे में रहना पड़ रहा है। रात को अंधेरा पसरा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा और चोरों का भी डर बना हुआ है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस फूंके हुए ट्रांसफार्मर को न बदलने से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है ग्रामीण ग्राम बरोदा कलां के प्रधान प्रतिनिधि अयोध्या प्रजापति विशाल युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बलराम सोनी सियाशरण राजकुमार शिवहरे भानु अहिरवार चंद्रशेखर पटेल अखिलेश प्रजापति दिनेश पटेल जीतू पटेल विवेक गुप्ता सहित काफी लोगों ने बताया कि उनके गांव में लगा बिजली का ट्रांस फार्मर कुछ दिनों पूर्व जल गया था इस ट्रांस फार्मर के जलने के कारण उनके बिजली के सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय उनके बरोदा कला में पूरी तरह से अंधेरा पसरा रहता है। और चोरों का भी डर लगा रहता है और आज कल ग्राम में चोर भी देखे गए हैं। चोरी होने का डर बना भी रहता है और कई लोगो को अंधेरे में गिर जाने से चोटे भी आ गई है ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कह चुके हैं लेकिन उनकी समस्या पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक गौर नहीं किया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:जालौन,समाजवादियों ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा ,बांटे भोजन के पैकेट रामपुरा द्विवेदी डिग्री कालेज में खोला निशुल्क भोजनालय

Sat Aug 7 , 2021
“जालौन,समाजवादियों ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा ,बांटे भोजन के पैकेट रामपुरा द्विवेदी डिग्री कालेज में खोला निशुल्क भोजनालय जनपद जालौन रामपुरा ब्लॉक में विगत लगभग 15 दिनों से जिले में हो रही अनवरत बर्षा के कारण यमुना और बेतवा नदी में बाढ़ चल रही है।बाढ़ के प्रकोप से […]

You May Like

Breaking News

advertisement