बिहार:150 गांव में बाढ़ का पानी फैला, भागलपुर से पटना का सम्पर्क भंग, भागलपुर जमालपुर ट्रेन परिचालन बंद

150 गांव में बाढ़ का पानी फैला, भागलपुर से पटना का सम्पर्क भंग, भागलपुर जमालपुर ट्रेन परिचालन बंद।

भागलपुर संवाददाता

भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है। रविवार को दूसरे दिन भी भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद है। 150 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। शहर के कई मोहल्लों में पानी घुस गया है।
बाढ़ के चलते सडक और रेलवे से भागलपुर का सीधा संपर्क पटना से कट गया है। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बरियारपुर रतनपुर के बीच रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ गया है। रेलवे ने जलस्तर पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग टीम को पुल के पास तैनात किया है। रविवार को भी कई ट्रेनें डाइवर्ट कर दी गई। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। बता दें कि शनिवार की दोपहर बरियापुर-रतनपुर के बीच रेलवे पुल संख्या 195 के अप-डाउन गर्डर तक बाढ़ की पानी पहुंच गया है।मुख्य मार्ग बाधित होने के बाद ट्रेनों का वैक्लिपक मार्ग भागलपुर-बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलाया जा रहा है। रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन मार्ग में इसी रूट से गई और आयी। इसी तरह एलटीटी का परिचालन भी बांका के रास्ते किया गया। शाम में आने वाली सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से भागलपुर पहुंचेगी।भागलपुर से दानापुर के लिए रवाना होने वाली भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर से ही रवाना की गई। जनसेवा एक्सप्रेस और साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया है। भागलपुर जमालपुर के बीच सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद है। भागलपुर साहिबगंज के बीच दो पैसेंजर ट्रेन चलायी जा रही है। रविवार को हावड़ा से आने वाली हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस को भागलपुर में ही रोक दिया गया है। रविवार को यह ट्रेन भागलपुर से ही हावड़ा के लिए चलेगी।
बरियारपुर में रेलवे पुल पर पानी का दवाब कम नहीं हुआ है। पानी कम होने के बाद जांच की जाएगी। इसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन रेल परिचालन को बंद किया गया है। -यतेंद्र कुमार, डीआरएम, मालदा रेल मंडल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸਾਬਕਾ ਸੈਨਿਕ ਲੀਗ ਦੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰਾਂ ਦੀ ਜਸਮੇਲ ਸਿੰਘ ਲਾਡੀ ਗਹਿਰੀ ਨਾਲ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ

Mon Aug 16 , 2021
ਫਿ਼ਰੋਜ਼ਪੁਰ, 15 ਅਗਸਤ{ਕੇਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜਿਲਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੁੰਵਾਦਦਾਤਾ} :- ਦੇਸ਼ ਦੀਆਂ ਸਰਹੱਦਾਂ ਤੇ ਭਾਰਤ ਦੀ ਰਾਖੀ ਕਰਦੇ ਸਾਬਕਾ ਸੈਨਿਕਾਂ ਨੂੰ ਦਰਪੇਸ਼ ਆ ਰਹੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦੇ ਹੱਲ ਲਈ ਬਣੀ ਸਾਬਕਾ ਸੈਨਿਕ ਲੀਗ ਫਿ਼ਰੋਜ਼ਪੁਰ ਦੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰਾਂ ਨੇ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਅੱਜ ਵਿਧਾਇਕ ਸਤਿਕਾਰ ਕੌਰ ਗਹਿਰੀ ਦੇ ਪਤੀ ਜਸਮੇਲ ਸਿੰਘ ਲਾਡੀ ਗਹਿਰੀ ਨਾਲ […]

You May Like

advertisement