उत्तराखंड:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


रिपोर्टर जफर अंसारी
दीपक पांडेय ने हल्दूचौड़ में शहीदो को याद कर फहराया तिरंगा

आम आदमी पार्टी ने हल्दूचौड़ में 75 स्वतंत्रता दिवस मनाया

सम्मान के साथ मनाया गया हल्दूचौड़ में स्वतंत्रता दिवस -दीपक पांडेय

लालकुआ विधानसभा में हल्दूचौड़ के ग्राम जयराम जग्गी में स्वतंत्रता दिवस सम्मान के साथ युवाओ,महिलाओं और बच्चो के साथ मनाया गया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर संगठन मंत्री सुरेश जोशी के निवास पर भारतीय शहीद वीरो को याद करके मनाया गया आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे व संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया दीपक पांडेय ने कहा आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व है इस दिन को याद करते ही हम 130 करोड़ देशवासियों का मस्तक उन शहीदों के प्रति अपने आप झुक जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता की इस लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी हमारे देश में ऐसे कई महान व्यक्तियों ने जन्म लिया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं की इसलिए हम सभी देशवासियों का भी कर्तव्य है की हम अपने स्वतंत्र भारत की रक्षा करें हमारे देश का नाम विश्व पटल पर अंकित हो हम ऐसा कार्य करें ध्वजारोहण के कार्यक्रम के पश्चात हल्दूचौड़ रोड पार पर आप नेत्री एडवोकेट पुनम कबड़वाल के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मिस्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी व लालकुआं की विधानसभा में जगह-जगह घूम कर 15 अगस्त की बधाई दी और आप पार्टी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया दीपक पांडेय ने बताया कि केजरीवाल का पहला वादा 300 यूनिट बिजली मुफ्त अभियान चल रहा है आप की सरकार बनने के बाद पहली कलाम से जनहित के ये सेवाएं दी जायेगी सुरेश जोशी ने कहा आप पार्टी 71 घोषणा पत्र जारी करेगी जिसमें से 70 विधानसभाओं के अलग अलग घोषणापत्र होंगे और पूरे राज्य का एक घोषणापत्र होगा ,सत्ता पर आने पर एक सुंदर भविष्य की कल्पना कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,बेहतर इन्फ्राट्रक्चर, शहीद आर्मी भाइयो को सम्मान राशि व उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी अधिक वृद्धा पेंशन,आदि कार्य होंगे सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडेय,देवेंदर तिवारी,कमल बृजवासी,मनोज कबड़वाल,महेश चंद्र, खष्टी उपाध्य,संजय दुमका,युवक मंगल दल अध्यक्ष तेज सिंह,समाजसेवी सुमित जोशी,ग्रीश चन्द्र पलड़िया,अंकित दुमका,हेम बजेठा,पप्पू भाई,रेखा जोशी,राधिका देवी,भागवंती देवी,दुर्गा देवी,हेमा देवी पलड़िया,देवकी देवी,तुलसी देवी आदि शामिल थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:जन आर्शीवाद यात्रा को किसानों ने दिखाए काले झंडे

Mon Aug 16 , 2021
Uk,रुड़कीअरशद हुसैन 9997204820 कृषि बिल कानून को लेकर किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों ने काले झंडे दिखाकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री की जन […]

You May Like

advertisement