बिहार:फरक्का बैराज का 101गेट खोला गया,बाढ़ के जलस्तर में आई गिरावट, भागलपुर में बाढ़ से मिली राहत

फरक्का बैराज का 101गेट खोला गया,बाढ़ के जलस्तर में आई गिरावट, भागलपुर में बाढ़ से मिली राहत।

भागलपुर संवाददाता

भागलपुर । गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है ऐसे में राहत भरी खबर गया है कि सरकार के निर्देश पर फरक्का बैराज के 109 में से 101 गेट खोल दिए गए हैं। 15 अगस्त को बैराज के गेट खोलने से जल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि 14 अगस्त को भागलपुर में हाई ब्लड लेवल 34.72 मीटर को पार कर 35.75 मीटर पर पहुंच गया था इससे कई नए इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे लेकिन सोमवार को बाढ़ से थोड़ी राहत मिली है।

भागलपुर में 2 सेंटीमीटर जलस्तर घटकर 34.73 मीटर पर पहुंच गया है जबकि भागलपुर में गंगा के जलस्तर का निशान 33.68 मीटर पर है। ऐसे में गंगा का जलस्तर सोमवार की शाम तक 1.05 मीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि पटना में प्रति घंटा 4 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर घट रहा है। फरक्का बराज का गेट खुलने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से पानी घटना शुरू हो गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के लिए दिया गया प्रशिक्षण

Wed Aug 18 , 2021
    जांजगीर चांपा, 18 अगस्त,2021 / भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01जनवरी,2022 के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा/तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/तकनीकी स्टॉफ को प्रशिक्षण […]

You May Like

advertisement