बिहार:सजधज कर तैयार है बाबा सलीम का मजार,अकिदतमंदो में उत्साह

सजधज कर तैयार है बाबा सलीम का मजार,अकिदतमंदो में उत्साह

उर्स बुधवार को तैयारी पूरी,रात में होगी चादरपोशी

अररिया संवाददाता

प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड 15 अंतर्गत मोमिन टोला पलासी में बाबा सलीम के मजार शरीफ में उर्स की तैयारी पूरी कर ली गई है। बाबा सलीम के नाम से उर्स का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी बुधवार को 29 वां उर्स मुबारक मनाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा पिछले एक पखवाड़े से इसके लिए तैयारी की जा रही थी। इस वर्ष किस्मत खवासपुर पंचायत मोमिन टोला के युवावर्ग उर्स को संपन्न कराने के लिए लगे हैं। बुधवार की रात्रि दुआ के साथ मजार पर चादर पोशी की जाएगी। मजार शरीफ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मजार शरीफ के इर्द गिर्द टेंट, स्पीकर, सामयाना, कुर्सी एवं शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की गई है। उर्स को सफल बनाने में मजार शरीफ के खादिम मस्तान निजामुद्दीन अंसारी, मुल्ला फरीद अंसारी, मुद्दी अंसारी, पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, मो आजाद अंसारी, महमूद अंसारी, ऐयूब अंसारी, रईश अंसारी, इशा अंसारी, मुस्लिम अंसारी, कुददुश अंसारी, इसहाक मस्तान, आमिर खुशरू, आदि ने अपनी भागीदारी निभा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पटेगना के कैसियर को दी गई विदाई

Thu Aug 19 , 2021
अररिया संवाददाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पटेगना के केसियर चंदन कुमार ठाकुर को बैंक परिसर में ही सादा समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। चंदन कुमार ठाकुर पटेगना ग्रामीण बैंक में काफी दिनों से केसियर के रूप में सेवा करते रहे। फिलहाल उसका तबादला सहरसा के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक […]

You May Like

advertisement