ट्रेक्टर रैली के दौरान कई जगह किसान आंदोलन बेकाबू

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानून के खिलाफ ट्रेक्टर रैली के दौरान कई जगह किसान आंदोलन बेकाबू हो गया इस दौरान ट्रेक्टर पलटने से रुद्रपुर से सटे डिबडिबा ( रामपुरा) के एक युवक की जान चली गई नव युवक डिबडिबा के रहने वाले साहब सिंह का बेटा नवरीत,सिंह था वह घर के अकेला बताया जाता है उस के साथ गए युवकों का कहना है कि पुलिस की गोली, लगने के बाद ट्रेक्टर पलटने से नवनीत की मौत हुई है इस घटना की खबर से साहब सिंह के घर में हडकंप मच गया और लोग जुटना शुरू हो गए। उधर किसानो ने पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेटस को तोड़ दिल्ली में घुसकर लालकिले पर अपना झंडा फराया,राजधानी में कुछ जगहों पर किसानो और पुलिस कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई दिल्ली में किसानों की रैली की ट्रेक्टर रैली अब उग्र हो गई है आईटीओ,पर बवाल के बीच कई किसान लालकिले पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रेक्टर मे सवार सैकड़ों किसान लालकिले परिसर मे पहुँच गए। जहाँ उनहोंने हंगामा शुरू कर दिया इसके साथ ही संगठन का झंडा फहरा गया है यह झंडा वहां फहराया गया है जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते,थे मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान भी पहुँच गए हैं किसानों के धरना स्थल सिंधु , टिकरी,और गाजी पुर, मुकरबा,चौक में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है द्वारिका से नजफगढ़ मेट्रो सेवा बंद कर दी गई है पुलिस ने कई स्थानो पर किसानो पर काबू पाने के एयर गैस छोड रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रभात कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जीयनपुर में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राएं को किया गया मार्कशीट वितरण

Tue Jan 26 , 2021
प्रभात कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जीयनपुर में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राएं को किया गया मार्कशीट वितरण रिपोर्ट नीतीश जायसवालसगड़ी आजमगढ़ सगड़ी आजमगढ़ गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात कंप्यूटर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट संस्था में ध्वजारोहण करके छात्र छात्राओं को कंप्यूटर साइंस ए […]

You May Like

Breaking News

advertisement