बिहार:शिव पूजन’ के साथ सावन उत्सव मनाया गया

‘शिव पूजन’ के साथ सावन उत्सव मनाया गया

फारबिसगंज से मो माजिद

बिहार बाल मंच फारबिसगंज के द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी द्बिजदेनी स्कूल के पास ‘सावन उत्सव’ का आयोजन मनीष राज के संयोजन में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूली बच्चों ने ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के नारे लगाए। फिर आदर्श और आयुष के द्वारा कवि सुमित्रा नंदन पंत रचित ‘सावन’ कविता पकड़ वारि की धार झूलता है मेरा मन, आओ रे, मुझे घेर कर गाओ सावन, इंद्रधनुष के झूले में झूले मिल सब जन, फिर-फिर आए जीवन में सावन मन-भावन, का पाठ किया गया। अन्य एक दर्जन बच्चों ने ‘सावन’ पर भाषण दिया, गीत सुनाए शिक्षक दीपक कुमार उपाध्याय ने बच्चों को सावन महीना का धार्मिक महत्व बताया कि सावन महीने में हर रोज ‘शिव’ उपासना की जाती है और वर्षा गीतों का आनंद उठाया जाता है। मौके पर श्री सुरेंद्र प्रसाद मंडल, अरविंद ठाकुर, विनोद कुमार तिवारी ने सभी बच्चों को उपहार के साथ प्रसाद ग्रहण कराया।
फोटो कैप्शन – सावन उत्सव मनाते बच्चे व साहित्यप्रेमी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्रदीप शर्मा बनाए गए प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनुमंडल संयोजक

Fri Aug 20 , 2021
प्रदीप शर्मा बनाए गए प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनुमंडल संयोजक फारबिसगंज संवाददाता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रजनीश भारती ने प्रदीप शर्मा को संयोजक बनने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे संघ को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही साथ शिक्षकों के हक हकूक की लड़ाई […]

You May Like

advertisement