आज़मगढ़:भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई गई 77वीं जयंती

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई गई 77वीं जयंती

आजमगढ़। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयंती शुक्रवार को फराशटोला वार्ड में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थल को झंडा-पताका से आकर्षक रूप से सजाया गया और मध्य में अपने प्रिय नेता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता डॉ. शादाब खान ने स्व. राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्प समय में हमारे प्रिय नेता ने जो भारत को दिया वह अविस्मरणीय है। हमें उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर काम करना है। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. शादाब खान के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को कांग्रेस पार्टी के नीतियों से अवगत कराया गया साथ ही स्व. राजीव गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराया गया। उक्त सभी कार्यक्रम शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किए गए।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मुनीर अहमद खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समीर अहमद, मुशीद अहमद, गुलाम शब्बीर, मिर्जा शाहिद बेग, आफताब अहमद, मोहम्मद सैफ, अबु सलीम, मन्नान खान, वीरेंद्र निषाद, पप्पू, फरहान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई ने लगाया रक्त दान शिविर

Sat Aug 21 , 2021
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई ने लगाया रक्त दान शिविर रुद्रपुर: आज भारत रत्न से सम्मानित कंप्यूटर क्रान्ति के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के आव्हान पर एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट व महानगर […]

You May Like

advertisement