राइट वे ऐयरलिंक्स की छात्रा किरन दीप कौर ने पीटीई मे प्राप्त किए ओवरआल 61 स्कोर

मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा ]:= मालवा क्षेत्र की प्रसिद्व संस्था राइटवे ऐयरलिंक्स जो पिछले कई वर्षो से आईलैटस व इमीग्रेषन के क्षेत्र मे अच्छी सेवाएं निभा रही है। इस के तहत आज राइटवे ऐयरलिंक्स की छात्रा किरनदीप कौर खोसा सपुत्री चरनजीत सिंह खोसा निवासी गांव बहौना ने पीटीइ मे लिसनिंग मे 61, रीडिंग मे 61, स्पीकिंग मे 63 व राइटिंग ओवरआल 61 स्कोर प्राप्त करके पूरे इलाके का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देव प्रिय त्यागी ने किरनदीप कौर खोसा व उसके परिवार को बधाई दी और बताया कि अब पीटीई स्कोरकार्ड के साथ कनाडा स्टूडेंट वीजा लग सकता है।
उन्होंने बताया कि संस्था में बच्चों को अच्छे तथा अनुभवी अध्यापकों द्वारा आइलैटस व पीटीइ के टैस्ट की तैयारी करवाई जाती । उन्होने कहा कि संस्था की ओर से पीटीइ और आइलैटस का जरुरी स्ट्रडी मटीरियल छात्राओ को फ्री में दिया जाता है। उन्होने किरनदीप कौर खोसा के अच्छे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर किरनदीप कौर खोसा ने राइट वे ऐयरलिंक्स के सभी स्टाफ मैंबरो व संस्था के डायरैटर का धन्यवाद किया।

फोटो कैपशन : किरनदीप कौर खोसा को पीटीइ की मार्क सीट देते हुए संस्था के स्टाफ मैंबर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:रक्षा बंधन पर बन रहा है ऐसा योग, जाने राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Sat Aug 21 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनया जाता है। इस साल 22 अगस्त, रविवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती हैं और भाई […]

You May Like

advertisement