बिहार:एसटीईटी परीक्षा में एक अंक से विफल हुए अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर की ग्रेस की मांग

एसटीईटी परीक्षा में एक अंक से विफल हुए अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर की ग्रेस की मांग,

अररिया संवाददाता

बीएसईबी, एसटीईटी रिजल्ट से जुड़ा मामला संज्ञान में लाने व परीक्षा नतीजा प्वाइंट में घोषित होने को लेकर एसटीईटी अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर ग्रेस अंक देने की मांग की है .आवेदन में उन्होंने बताया कि प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक के स्थान पर रिजल्ट प्वाइंट या दशमलव के साथ घोषित किये गए हैं .और सामान्य श्रेणी के लिए 50 फिशद औऱ आरक्षीय श्रेणी के लिए 45 फिशद क्वालिफाइंग नम्बर के मुताबिक 75 ओर 67.05 नम्बर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को क्वालीफाई किया गया है .लेकिन 74.99 व 67.49 अंक वाले छात्र भी 01 अंक से विफल होगये .ऐसे में हजारों अभ्यार्थि जिसमे दिव्यांग , दलित और छात्राएं भी शामिल है .हालांकि राज्य सरकार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण व दिव्यांग को सफल बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है .ऐसे हम इस प्रक्रिया में मानवीय ओर तर्कसंगत दोनों ही तरीकों से देखने की विनम्र निवेदन किया है .आवेदन में उन्होंने यह भी कहा है कि सामान्य श्रेणी में 74.5 और आरक्षित श्रेणी में 67.01 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 05 अंक तक ग्रेस देने की मांग की है .जबकि इस से पूर्व में भी बोर्ड व सरकार ने ऐसे मामले में नर्मी से काम लिया है। बिहार सरकार 2011 टीईटी परीक्षा में 05 अंक तक का ग्रेस दिया गया था .जहां कुल अंक 150 के 55 फिशद यानी 82.05 अंक के बदले 82 अंक पर ही अभ्यार्थी को सफल माना गया था .इस लिए सरकार , बोर्ड व संस्था अबयार्थियों के साथ इंसाफ करे और ग्रेस देने की प्रक्रया में कोई तकनीकी खराबी आने पर छात्र स्कूटनी के तहत सफल होने में 01 अंक से 05 अंक तक के लिए पीछे रह गए हैं .अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर 05 अंक तक ग्रेस देने की गुहार लगाई है । आवेदन देने वालों में मोहम्मद तारिक इकबाल, कुंदन कुमार, नवीन कुमार यादव, राजेश कुमार, आजाद आलम, अमन कुमार, नंद किशोर कुमार, संतोष कुमार ,आदि अभियोर्थियों शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्रो एमपी सिंह का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया भव्य स्वागत

Sun Aug 22 , 2021
प्रो एमपी सिंह का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया भव्य स्वागत अररिया संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी की मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 19 अगस्त को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रविंद्र नाथ ओझा द्वारा बुके देकर तथा […]

You May Like

advertisement