रुद्रपुर उत्तराखंड:घर घर तुलसी अभियान के तहत शहर में 1000 को तुलसी के पौधे वितरित किए

घर घर तुलसी अभियान के तहत शहर में 1000 को तुलसी के पौधे वितरित किए

रुद्रपुर: घर घर तुलसी अभियान के तहत कार्यक्रम की संयोजक उतराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा सावन के आखिरी दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंची। जहां उन्होंने लगभग 1000 महिलाओं और अन्य लोगो को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए। अपने अभियान की सफलता से उत्साहित श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि वह हर वर्ष 2008 से लगातार सावन के महीने में घर घर तुलसी अभियान चलाती हैं। जिसके तहत वे प्रति वर्ष 5000 तुलसी के पवित्र पौधे को घर घर पहुँचाने का कार्य करती हैं।श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनका यह अभियान प्रतेक वर्ष अनवरत चलता रहेगा। अपने अभियान के तहत श्रीमती शर्मा दुर्गा कालौनी, शुक्ला फार्म के पीछे भदईपुरा,खेडा,ट्रांजिट कैंप, भूत बंगाल, बाल्मीकि मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर गई जहां उन्होंने महिलाओं और अन्य लोगो को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए। इस अवसर पर अजय यादव, रवि कठेरिया, राजीव यादव, सावित्री यादव, अर्जुन शर्मा, हुकुम सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, कालीचरण बाल्मीकि नजमा उबैद,शाहरुख खान, नरेश, मुकेश, पार्षद प्रतिनिधि परवेज़ कुरैशी, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनाया

Sun Aug 22 , 2021
मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनायादेहरादून । वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चशायर होम बृद्धवस्था केन्द्र में बजुर्गों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताकर मनाया lवर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के […]

You May Like

advertisement