रविवार को सरहदी लोक सेवा समिति व शहीद भगत सिंह नर्सिंग कॉलेज ने रक्षाबंधन का त्यौहार भारत पाक सीमा पर सैनिकों के साथ जाकर मनाया

हुसैनीवाला बॉर्डर पर जाकर एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी ने भी बीएसएफ के जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

फिरोजपुर 25 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

रविवार को सरहदी लोक सेवा समिति व शहीद भगत सिंह नर्सिंग कालेज ने रक्षा बंधन का त्यौहार भारत-पाक सीमा पर सैनिको के साथ जाकर मनाया । सरहदी लोक सेवा समिति पंजाब के उपाध्यक्ष धर्मपाल बंसल ,जिला प्रधान कमल कालिया ,हरजिंदर सिंह ऐडवोकेट अशौक गर्ग व प्रवीण बजाज ने बताया कि कसोके,
पछाड़ईयां ,जखरावा व बस्ती राम लाल की चौंकियो में जाकर शहीद भगत सिंह नर्सिंग कालेज के स्टाफ व विध्यार्थियों के साथ सैनिको की कलाइयो पर राखी बांधी । इस अवसर पर धर्मपाल बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिसटेंसिंग व मास्क पहन कल जवानो को राखी बांधी गई । उंहेने कहा देश के वीर हर पल हमेशा सरहद पर मुस्दैद रह कर देश की रक्षा करते है रक्षा बंधन के दिन जवान भी प्रतिक्षा करते है कि उनकी कलाई भी रेशम की डोर से सुनी न रहे इसी कारण पिछले दस वर्षो से लगातार सरहदी लोक सेवा समिति की ओर से सरहद पर जा कर वीर जवानो की कलाईयो पर राखी बांध कर सजाया जाता है ,इस से भारत के वीर जवानो का हौंसला भी बढ़ता है।इस अवसर परमनीषा,सुखविंदर ,
शरणजीत , परमप्रित, प्रभजीत, मानसी, गुरविंदर,हरमन,तबिंदा,
जनत, निड्ढा,साइका,बिषमा व मधू ने सैनिको की कलाईयो पर राखिया बांधी ।

पंडित करण त्रिपाठी और चेतन शर्मा ने बताया की बहने अपने भाई की दीर्घायु की कामना भगवान से करते हैं ऐसे ही भाई भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा का प्रण करते हैं राखी का त्यौहार बहन भाई की आस्था के प्रतीक का त्यौहार है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साधु संतों हेतु लगाया भण्डारा

Mon Aug 23 , 2021
संतो ने सर्व कल्याणार्थ की प्रार्थना: स्वामी अमरेश्वर दास मोगा : 23 अगस्त [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद रजि: के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सेवा कुंज अनाथ एवं वृद्ध आश्रम मोगा श्री श्री 108 स्वामी अमरेश्वर दास महांराज जी मानव को भवसागर पार करने हेतु […]

You May Like

advertisement