बिहार:अविश्वास अध्यापेक्षा बैठक में 17 पार्षदों के मत से प्रभावी हो गया। मुख्य पार्षद के विरोध में 17 पार्षदों ने अपना मत दिया

अविश्वास अध्यापेक्षा बैठक में 17 पार्षदों के मत से प्रभावी हो गया। मुख्य पार्षद के विरोध में 17 पार्षदों ने अपना मत दिया

फारबिसगंज से मो माजिद

फारबिसगंज नगर परिषद में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल पर लगाया गया अविश्वास अध्यापेक्षा बैठक में 17 पार्षदों के मत से प्रभावी हो गया। मुख्य पार्षद के विरोध में 17 पार्षदों ने अपना मत दिया। वही अध्यापेक्षा बैठक में मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल अपने समर्थित पार्षदों के साथ नदारद रही। मुख्य पार्षद के अपनी समर्थित पार्षदों के साथ बैठक का बहिष्कार करने के कारण बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत ने की। बैठक में डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी एवं मजिस्ट्रेट के रूप में इओ दीपक कुमार झा की मौजूदगी में चर्चा के बाद कार्यवाही शुरू की गई। जिसमें फारबिसगंज नगर के 17 पार्षद क्रमशः वार्ड संख्या 01 सफीना खातून, वार्ड 2 संजय रजक, वार्ड 3 बेबी राय, वार्ड 4 सरिता गुप्ता, वार्ड 5 सुनीता जैन, वार्ड 7 कंचन देवी, वार्ड 8 प्रीतम गुप्ता, वार्ड 9 सुशील कुमार साह, वार्ड 10 कृष्णदेव भगत, वार्ड 13 नजदा खातून, वार्ड 14 मो. इस्लाम, वार्ड 15 चुन्नी खातून, वार्ड 16 रंजू देवी, वार्ड 17 अमित कुमार, वार्ड 19 गुंजन सिंह, वार्ड 21 मो. इजहार, वार्ड 23 मोतिउर रहमान उर्फ मोती खान ने एकमत से मुख्य पार्षद पर अविश्वास के लिए अपना मत दिया। जिसके बाद मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल पर अविश्वास प्रभावी हो गया। इधर मुख्य पार्षद पर होने वाली अविश्वास बैठक को लेकर सोमवार की सुबह से ही नगर परिषद का माहौल पूरी तरह गरमा गरम रहा। सुबह से ही शहर के लोगों का नप परिसर में भीड़ जुटना शुरू हो गया था। बैठक की निर्धारित समय दोपहर 3 बजे से लगभग आधा घन्टा पूर्व ही उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत के नेतृत्व में 16 पार्षद बैठक के लिए नगर परिषद भवन का तीसरा तल्ला जहां बैठक आयोजित होनी थी वहां पहुंच चुके थे। अध्यापेक्षा बैठक के दौरान सभा भवन के बाहर पूर्व उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, पार्षद प्रतिनिधि मंटू सिंह, धीरज पासवान, बिलाल अली, कुद्दुस अंसारी, संतोष मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, संतोष राय, रंजन भगत, आयुष कुमार, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, करन सिंह, विनीत चौधरी, प्रभात सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम लगा रहा। अध्यापेक्षा बैठक को बहिष्कार करने वाले पार्षदों में क्रमशः वार्ड संख्या 6 के पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, वार्ड 12 के पार्षद राजा अली, वार्ड 18 के पार्षद मो. जलाल, वार्ड 20 की पार्षद चांदनी सिंह, वार्ड 22 के पार्षद मो. इरफान अंसारी, वार्ड 24 की पार्षद शिवली रंजन एवं वार्ड 25 की पार्षद पिंकी राय शामिल है।

क्या कहते है इओ –
इओ दीपक कुमार झा ने कहा कि मुख्य पार्षद चंदा कुमारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अध्यापेक्षा बैठक की गई। जिसमें सभी कार्य पूर्ण किया गया। मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति होने के कारण बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत ने की। बैठक में मतदान के क्रम में 17 मत पड़े सभी वैध थे और मुख्य पार्षद चंदा कुमारी पर अविश्वास के पक्ष में पड़े। इसलिए मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। इसकी जान जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। आगे की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस छानबीन में जुटी,

Mon Aug 23 , 2021
युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस छानबीन में जुटी, आजमगढ़। जहानागंज कस्बे के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक को गोली मारकर फरार हो गए, गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर के लिए भेजा गया […]

You May Like

advertisement