तिर्वा कन्नौज:बी सी सखी के रूप में चयनित नहीं प्रीति

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

बी सी सखी के रूप में चयनित नहीं प्रीति

कन्नौज l जनपद के इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियामऊ से बी सी सखी में चयन हुआ l जिसका आवेदन मैंने पिछली साल किया था l आवेदन करने के कुछ महीनों बाद लखनऊ से मेरे फोन पर कॉल आया l मुझे अवगत कराया गया कि आपका बी सी स खीमें चयन हो गया है l इसलिए आपका सात दिवसीय प्रशिक्षण होगा l प्रशिक्षण के लिए तिर्वा आरसीटी में बुलाया गया l जो कि आवासीय प्रशिक्षण था l पूर्णतया फ्री था l उस प्रशिक्षण केंद्र पर मुझे अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया l आईआईबीएफ का एग्जाम भी करवाया गया l जिसमें मैं पास हो गई l पास होने के कुछ ही दिनों बाद हमारे समूह के खाते में सरकार द्वारा ₹75000 भेजे गए l ₹75000 में से ₹32570 मणिपाल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड संस्था को भेजें l जिसके माध्यम से पोस मशीन दिया गया l उस पोस्ट मशीन का काम यह है कि उस के माध्यम से गांव की समूह की महिलाओं के पैसे निकालने का काम किया जाता है l किसी को पैसे निकालने होते हैं या जमा करने होते हैं तो वह महिलाएं समूह की मेरे पास आती हैं l जमा निकासी कर चली जाती हैं l उनको अब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते l इससे मुझे समाज की सेवा करने का भी मौका मिला l प्रीति ने बताया मुझे बहुत अच्छा भी लग रहा है l इस काम करने को सरकार मुझे ₹4000 महीने देती है l जिसे हम अपने तनख्वाह के रूप में अपने खाते में लेते हैं l सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम रहा है l जिससे हम जैसी घरेलू महिलाओं को भी कामकाजी बनाया l अब बहुत प्रसन्न हूं l अपना रोजगार घर अपना और अपने परिवार का पोषण रही हूं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:फसलें सूखती देख किसानों ने किया प्रदर्शन

Thu Aug 26 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी फसलें सूखती देख किसानों ने किया प्रदर्शन तिर्वा l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव के कई लोगों ने एक साथ मिलकर फसलों को सूखता देख प्रदर्शन किया l तिर्वा रजवाहा मैं लगातार हो रही खांदी से परेशान किसानों ने किया नहर […]

You May Like

advertisement