कन्नौज:जिले में 150 टीकाकरण केन्द्रों पर 21,918लोगों को लगा कोरोना का टीका

कोविड टीकाकरण मेगा अभियान में लोगों की उमड़ी भीड़

जिले में 150 टीकाकरण केन्द्रों पर 21,918लोगों को लगा कोरोना का टीका

संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी.डा.गीतम सिंह

कन्नौज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता
कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को अधिक सशक्त व बल प्रदान के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण के मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में टीका लगवाने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। जिले में 150 बूथों पर21,918लोगों को टीके लगाए गए।
कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए जाने के लिए इस महीने में शुक्रवार को तीसरा मेगा कैंप आयोजित किया गया। इससे पहले 3 व 16 अगस्त को मेगा कैंप लगाया गया था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 150 बूथों पर टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण में खास बात ये रही कि लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन बूथ पर ही किए गए। साथ ही जिनके रजिस्ट्रेशन पहले हो चुके थे।उन्हें भी टीके लगाए गए। जिले में सभी 150 बूथों पर 21,000लोगों को पहली डोज और 918 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। स्वयं को अपने परिवारजनों को कोरोना से दूर रखने के लिए जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। हम तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हर व्यक्ति को टीका न लग जाए। इसलिए सभी लोग समय से अपना टीकाकरण करवा लें साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज जरूरी हैं।पहली डोज मनुष्य के शरीर में एंटीबॉडी बनाने की प्रक्रिया उत्तेजित करती है, जबकि दूसरी डोज एंटीबॉडी के उच्च स्तर को लंबे समय तक बनाए रखेगी।इसलिए अगर वैक्सीन का एक डोज लिया है तो समय आने पर दूसरा डोज अवश्य ले लें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:घाघरा नदी के किनारे बसा गांव रायपुर बेलवा डांडी रास्ता के अभाव में झेल रहा दंश

Fri Aug 27 , 2021
घाघरा नदी के किनारे बसा गांव रायपुर बेलवा डांडी रास्ता के अभाव में झेल रहा दंश गांव में पहुंचने का दोनों तरफ से है रास्ता खराब ग्राम वासी झेल रहे हैं दिक्कत संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अंबेडकर नगर)||विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरगंज ब्लॉक में नदी के किनारे बसा गांव रायपुर बेलवा डांडी रास्ते […]

You May Like

advertisement