उत्तराखंड:-भंडारी बाग में उत्साह पूर्वक मनाया गया 72 गणतंत्र दिवस

उत्तराखंड:-भंडारी बाग में उत्साह पूर्वक मनाया गया 72 गणतंत्र दिवस,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

भंडारी बाग़ में उत्साह पूर्वक मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
भंडारी बाग़ सेवा समिति द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया l समाज सेवी राम प्रसाद जोशी ने ध्वजारोहण किया l
कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी राम प्रसाद जोशी ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित जनों ने राष्ट्रीयगान गा कर भारत माता की जय के नारे लगा कर वातावरण को राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत कर दिया l उन्होंने सभी को गणतन्त्र दिवस की वधाईयां देते हुए कहा कि देश की आजादी के पश्चात देशवासियों के लिए अपना सविधान लागु किया गया, गर्व का दिन है कि हम आजादी की सांस ले रहे हैं तथा सभी को अपनी बात कहने का हक है l कोरोना -19 के कारण सभी को सरकारी गाइड्स लाइन को मानने के कारण बंधनों में रहना पड़ रहा है, स्कूल, धार्मिक एवं समाजिक, यातायात पर इस का बहुत असर पड़ा है l हमारा कर्तव्य है सविधान की रक्षा करना l देश को आज़ाद करवाने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों को प्रणाम है l
मंच का संचालन पार्षद महिपाल धीमान ने करते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की वधाई दी l
इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती संतोष धीमान, रविन्द्र सिंह, गुरपाल कौर, सेवा सिंह मठारू, एस के शर्मा, दिनेश उनियाल, राम अजोर, किशन राम, राम स्वरुप मौर्या, काशी, नीलम एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-एडिशनल एसपी प्रदीप रॉय ने कहा पौड़ी को अलविदा, पौड़ी पर अमिट छाप छोड़ विदा हुए प्रदीप रॉय

Wed Jan 27 , 2021
उत्तराखंड:-एडिशनल एसपी प्रदीप रॉय ने कहा पौड़ी को अलविदा, पौड़ी पर अमिट छाप छोड़ विदा हुए प्रदीप रॉयप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून राजधानी के एसपी सिटी से कोटद्वार गए एडिशनल एसपी प्रदीप राय ने कोटद्वार में जनता में नाम कमाने के साथ ही अपराध व अपराधियो की कमर तोड़ दी।प्रदीप […]

You May Like

Breaking News

advertisement