गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया संविधान दिवस


जांजगीर। शहर से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत बनारी स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कुल में देश का 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि रामभरोस राठौर द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया।
बता दें, वैश्विक महामारी कोराना के कारण अन्य पर्व त्यौहारों की तरह ही गणतंत्र दिवस भी फिका रहा। कोरोना गाइडलाइन के कारण स्कूल संचालकों ने भी ऐहतियात बरतते हुए किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं कराए तथा सीमित संख्या में ही बच्चों को बुलाया गया। जबकि कुछ स्कूलों में केवल शिक्षक ही पहुचकर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किए।


इसी तरह इंटरनेशनल स्कूल बनारी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात स्कूल के प्राचार्य हेमंत भैरम ने अतिथियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कि उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। इसके बाद मुख्यअतिथि द्वारा झंडा फहराया गया। इसके बाद श्री राठौर ने अपने संभाषण में कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसे सबसे बड़ा लिखित संविधान होने का गौरव प्राप्त है। यहा की भूमि ने अनेको वीर सपूतों को पैदा किया। जिसके वजह से हम खुली हवा में सांस ले पा रहे है। इसके उपरांत स्कूल के शिक्षकगण एवं कर्मचारियों को कोरोनाकाल संकट की घड़ी में स्कूल में अपना योगदान देने हेतु आभार प्रकट किया।


इसके बाद स्कूल की हिन्दी अध्यापिका श्रीमती कामना डांगरे एवं विद्यालय की छात्रा ए. प्रणति ने वीर सैनिकों को याद करते हुए दमदार भाषण दिए फिर वीरों को नमन करने के बाद अपनी वाणी को विराम दिया। अंत में डायरेक्टर एवं शिक्षक टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सभी ने मिलकर मैच का आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सचिव दीपक राठौर, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल एवं समस्त बोड्र्स आॅफ डायरेक्टर्स व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शुक्रवार को शासकीय वस्त्र उत्पादन के संबंध में समीक्षा बैठक

Wed Jan 27 , 2021
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के सभी बुनकर सहकारी समितियों के शासकीय वस्त्र उत्पादन के संबंध में समीक्षा बैठक 29 जनवरी को भारतीय हथकरघा प्रायोगिक की संस्थान लक्षनपुर में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement