सगड़ी आज़मगढ़: अंजानशहीद मे शहीद मेला और श्रद्धांजलि सभा की तैयारियां तेज

अंजानशहीद मे शहीद मेला और श्रद्धांजलि सभा की तैयारियां तेज।

कारगिल शहीद रामसमुझ यादव को 30 अगस्त को दी जाएगी श्रद्धांजलि।
सगड़ी (आज़मगढ़): कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर लगने वाला मेला हालांकि इस बार सांकेतिक रूप से लगेगा लेकिन श्रद्धांजलि सभा की तैयारियां तेजी से चल रही है जिले के आला अफसरों सहित स्थानीय जनता को भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया गया है दिन में 10:30 बजे के करीब शहीद के परिजन और उपजिलाधिकारी सगड़ी सीओ सगड़ी दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद नत्थूपुर में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर 30 अगस्त को लगने वाला मेला इस बार भी कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि वीर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा पर परिजनों व कुछ सम्भ्रांत लोगों द्वारा सिर्फ श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भीड़ नहीं रहेगी।लोग आते जाएंगे श्रद्धांजलि देकर वापस चले जाएंगे।
हर वर्ष कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के छोटे भाई प्रमोद यादव द्वारा देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को बुलाकर सम्मानित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार उन्हें प्रमोद यादव घर घर जाकर सम्मानित करेंगे।
प्रमोद यादव ने बताया कि कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष भी शहीद मेले को स्थगित करना पड़ा था और इस वर्ष भी मेला स्थगित रहेगा। जिन लोगों को भी श्रद्धांजलि देनी है वह अपने घर से ही श्रद्धांजलि दे सकते हैं। मैं हर वर्ष शहीदों के सम्मान में उनके परिजनों को सम्मानित करता हूं। इस वर्ष मैं घर घर जाकर उनसे मुलाकात करूंगा और उन्हें सम्मानित करूंगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अररिया नगर परिषद टैक्स लेने में आगे सुविधा देने में पीछे क्यों

Sun Aug 29 , 2021
अररिया नगर परिषद टैक्स लेने में आगे सुविधा देने में पीछे क्यों? अररिया नगर परिषद में सौंदर्यीकरण के नाम पर करती है पैसे का बंदरबांट। अररिया संवाददाता अररिया।स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए हर नागरिक को भी जागरूक होने की जरूरत है. ऐसे में यदि कहीं […]

You May Like

advertisement